दुर्गावती नदी पर बने पुल के दक्षिण पाया के पास बड़ा होल, खतरा

प्रखंड के तेंदुआ गांव के पास दुर्गावती नदी पर बने पुल के दक्षिण पाया के पास नदी के पानी के बहाव से बड़ा सा होल बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 8:47 PM
an image

रामपुर. प्रखंड के तेंदुआ गांव के पास दुर्गावती नदी पर बने पुल के दक्षिण पाया के पास नदी के पानी के बहाव से बड़ा सा होल बन गया है. होल हो जाने के बाद सड़क के किनारे मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है. इसके कारण राहगीरों व वाहनों के साथ सड़क धंसने से घटना भी हो सकती है. साथ ही पुल ढलाई का प्लास्टर का सीमेंट भी उखड़ गया है और जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. स्थिति यह है कि ढलाई में लगा सरिया नजर आ रहा है. इसके कारण खतरे की भी आशंका बनी है. इधर, समाजसेवी यमुना सिंह ने बताया कि बिहार राज्य पुल निगम के तहत यह पुल 2014 में बनकर तैयार हुआ है. आज 2024 में 10 साल में पुल जर्जर स्थिति में है. नदी पर बने पुल के दक्षिण तरफ पाया के पास नदी के पानी के बहाव से बड़ा सा होल हो जाने से सड़क के किनारे मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है. साथ ही सड़क के नीचे से भी मिट्टी का कटाव तेजी से शुरू हो गया है, जो राहगीरों व वाहनों के साथ सड़क धसने से कभी भी घटना हो सकती है. इधर, सीपीआइएमएल के प्रखंड सचिव सनमुख पासवान के अलावा केदार राम, विमलेश पासवान, गंगा राम, मंगर राम, जय कुमार राम, शहाबुद्दीन अंसारी, जितेंद्र यादव, विश्वामित्र शर्मा, मोहन राम, राजू राम, भरत राम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी ग्रामीण पुल निर्माण के समय ही अनियमितता व घटिया किस्म के सीमेंट को ले आवाज उठायी थी. लेकिन, संवेदक द्वारा एक न सुना गया. पुल निर्माण में बरती गयी अनियमितता सरकार के रुपये का लूट-खसोट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version