एनएच के सर्विस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे उभरने से लगा जाम
दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप एनएच दो के सर्विस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे उभर जाने से शुक्रवार की सुबह सर्विस सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया
कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप एनएच दो के सर्विस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे उभर जाने से शुक्रवार की सुबह सर्विस सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे एनएच दो पर खजुरा से लेकर चिपली तक जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. हालांकि, जाम लगने पर एनएचएआइ द्वारा ओवरब्रिज से होकर मुख्य सड़क से वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया, जिसके बाद जाम भी समाप्त हो गया. दरअसल, दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खजुरा के पास एनएच-दो पर ओवरब्रिज के पूर्वी छोर पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये थे, इसके कारण बिहार से यूपी की तरफ जाने वाले लेन में ओवरब्रिज से वाहनों का संचालन रोक कर सर्विस रोड से वाहनों का संचालन कराया जा रहा था. लेकिन, गुरुवार को बारिश हो जाने के बाद खजुरा के पास सर्विस रोड भी धंस गयी और सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये, जिससे वाहनों का संचालन काफी धीमी गति से हो रहा था. यहां शुक्रवार की सुबह से ही वाहनों की लंबी कतार खजुरा से लेकर चिपली तक चार किलोमीटर दूर तक पहुंच गयी, जिसे देखते हुए एनएचएआइ के कर्मियों द्वारा खजुरा के पास सर्विस रोड से वाहनों का परिचालक रोक दिया गया और ओवरब्रिज से होकर मुख्य सड़क से वाहनों का संचालन शुरू किया गया. यहां ओवरब्रिज के पूर्वी छोर पर भी बड़े-बड़े गड्ढे उभरे हुए थे, जिससे वाहनों का संचालन धीमी गति से शुरू हो जाने के बाद धीरे-धीरे जाम समाप्त हो गया. लेकिन, ओवरब्रिज से भी मालवाहक वाहन हिचकोले खाते आगे बढ़े. वहीं, जब तक खजुरा के पास ओवरब्रिज की मुख्य सड़क व सर्विस रोड की मरम्मत नहीं होगी, तब तक सुचारू रूप से वाहनों का संचालन नहीं हो पायेगा. लोगों का कहना है कि एनएचएआइ को जल्द से जल्द खजुरा के पास मुख्य सड़क व सर्विस सड़क की मरम्मत कराने की जरूरत है, जिससे वाहनों का संचालन सुचारू रूप से जारी हो सके, नहीं तो बाइक सवार कभी भी गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल भी हो सकते हैं. लेकिन, बरसात का मौसम होने के कारण रोड के मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर एनएचएआइ अधिकारी राजनंदन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल उभरे गड्ढे को भर दिया जायेगा, लेकिन रोड मरम्मत का कार्य अच्छे ढंग से बरसात समाप्त होने के बाद ही संभव हो सकेगा. इस समय रोड बनने के बाद बरसात होने पर रोड पुनः उखड़ने की संभावना रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है