ईचांव गांव जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे
खंड अंतर्गत जगदहवां नहर से ईचांव गांव तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी बदहाल है. उसकी मरम्मत भी लगभग पांच वर्षों से नहीं हो रही है.
चांद. प्रखंड अंतर्गत जगदहवां नहर से ईचांव गांव तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी बदहाल है. उसकी मरम्मत भी लगभग पांच वर्षों से नहीं हो रही है. इससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जबकि, ग्रामीणों के आने जाने के लिए यह मुख्य सड़क हैं. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा इसके लिए कई बार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगायी गयी, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. विवश होकर ग्रामीण बड़े-बड़े गड्ढों के बीच आवागमन करने को मजबूर हैं. ईचाव गांव तक जाने वाली इस सड़क का ईंटीकरण किया गया था, परंतु ईंट कई जगह से उखड़ गयी हैं, जिसके चलते सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं. जबकि बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे गांव के लोगों को गांव में प्रवेश करने या बाहर जाने के लिए दीवाने से होकर या अन्य रास्ते से होकर आना-जाना पड़ता है. क्या कहते हैं ग्रामीण= — इस संंबंध में ईचांव गांव के मेसो यादव ने कहा कि इस सड़क की मरम्मत पांच साल पूर्व हुई थी. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी होती है. अगर यह सड़क ठीक रहती तो चांद तथा हाटा जाने में काफी सहूलियत होती, इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. –ईचांव गांव के कुंदन कुमार ने कहा कि सड़क पर गड्ढे हो जाने से बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है. इसके लिए कई बार पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से भी कहा गया, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कहते हैं अधिकारी इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो हदीद खान ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक होने वाली है, उसमें इस योजना को लेने पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है