कूड़ारी पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं में गड़बड़ी का मामला एमवी वाउचर व मास्टर रोल कार्यालय को प्रस्तुत करने का निर्देश रामपुर. रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कूड़ारी पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में 2017-18, 2018-19, 2019-20 और 2020-21 वर्ष के करोड़ों रुपये की राशि की वसूली को लेकर पंचायत सचिव सुदर्शन पासवान और पंचायत मुखिया सुरेंद्र पाठक द्वारा वार्ड 3, 6, 8, 9 व 13 के वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव से बकाया राशि जिसका एमबी वाउचर और मास्टर रोल प्रस्तुत नहीं किया गया है, उन्हें पत्र जारी कर जल्द से जल्द राशि पंचायत के खाते में जमा करने को कहा गया है. पत्र के अनुसार पूर्व में भी पत्र के माध्यम से उक्त सभी वार्ड सदस्यों व वार्ड सचिवों को बार-बार सूचित किया गया है. लेकिन, उसके बावजूद कोई प्रतिक्रिया या सूचना ग्राम पंचायत कुड़ारी को नहीं दी गयी है. इसके आलोक में पत्र जारी कर कहा गया है कि संबंधित सभी वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव पर अनियमितता जाहिर होती है व सरकारी राशि का गबन का मामला बनता है. आपको निर्देश दिया जाता है कि आपके ऊपर जो भी बकाया राशि है यथाशीघ्र ग्राम पंचायत के खाते में जमा करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई हेतु नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी. इसके सारी जिम्मेदारी वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव पर होगी. साथ ही पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि पत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर एमवी वाउचर और मास्टर रोल कार्यालय को प्रस्तुत करें. गौरतलब है चार-पांच वर्ष पूर्व सरकार के नियमानुसार योजना का कार्य शुरू करने के लिए पूरी क्रियान्वयन समिति को 60 प्रतिशत राशि एजेंसी मुखिया व सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से दे दी जाती थी. उसके बाद जेइ द्वारा एमबी क्रियान्वयन समिति द्वारा मास्टर रोल व वाउचर जमा करने के बाद 40 प्रतिशत राशि देने का प्रावधान था. जबकि, पांचों वार्डों में हुआ यह है कि न तो जेइ द्वारा एमबी दिया गया है, न ही क्रियान्वयन समिति द्वारा वाउचर या मास्टर रोल. जबकि, मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से किसी योजना में 100 प्रतिशत राशि, तो किसी योजना में 60 प्रतिशत राशि की निकासी कर ली गयी है. धरातल पर कार्य हुआ है या नहीं यह भी जांच का विषय है. सबसे अधिक राशि वार्ड संख्या 13 वार्ड सदस्य मल्लू पासवान व वार्ड सचिव शम्भू बिंद दवेसर 46 लाख 73 हजार 974 रुपये की निकासी की गयी है. उसके बाद वार्ड 9 के वार्ड सदस्य पूनम देवी, वार्ड सचिव जितेंद्र यादव द्वारा 23 लाख 79 हजार 731 रुपये. वार्ड संख्या 6 के वार्ड राधेश्याम मल्लाह, वार्ड सचिव विकास सिंह द्वारा 13 लाख 67 हजार 489 रुपये. वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य जीतन साह, वार्ड सचिव मनोज पाठक द्वारा 15 लाख 80 हजार 839 रुपये, तो वार्ड संख्या 8 के वार्ड हकीम अंसारी व वार्ड सचिव इस्तेफाक अंसारी द्वारा एक लाख 65 हजार 694 रुपये की निकासी सहित लगभग करोड़ों रुपये के सरकारी राशि का मामला है, जिसपर अब जाकर विभाग की नजर पड़ी है, तो पत्र के माध्यम से पूर्व के वार्ड सदस्य व सचिव को पत्र के माध्यम से सूचित कर राशि वसूल करने की बात की जा रही रही है. इस संबंध में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी दिव्य शक्ति से संपर्क करने पर बताया कि यह जांच का विषय है, इसमें पूर्व के जेइ, पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव सभी दोषी हैं. एमबी, वाउचर व मास्टर रोल नहीं है, तो पेमेंट कैसे हुआ वह भी योजना का 60 प्रतिशत नहीं बल्कि किसी किसी योजना में 100 प्रतिशत. इसकी जानकारी हमको अभी मिली है. पंचायत सचिव से रिपोर्ट की मांग की गयी है. धरातल पर योजना में कार्य हुआ है या नहीं यह जांच का विषय है. जांचोपरांत नियमानुकूल जो दोषी पाये जायेंगे, उनपर कार्रवाई कर राशि की वसूली की जायेगी.
पांच वार्ड सदस्यों व सचिवों से योजनाओं की राशि वसूली करने का पत्र जारी
रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कूड़ारी पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में पंचायत सचिव सुदर्शन पासवान और पंचायत मुखिया सुरेंद्र पाठक द्वारा वार्ड 3, 6, 8, 9 व 13 के वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव से बकाया राशि जमा करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement