चैनपुर. प्रदेश में शराबबंदी कानून तो लागू है, लेकिन शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इधर, चैनपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह में लगभग तीन बजे पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ कर भाग रहे शराब लदी सूमो गाड़ी को पकड़ लिया गया, जिससे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हई. वहीं, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक वैशाली जिले के हाजीपुर गोसपुर इजरा निवासी सन्नी खलीफा का पुत्र श्रवण खलीफा बताया जाता है. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर सूमो में सवार एक व्यक्ति भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शराब की बड़ी खेप की सूचना पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ खरीगावां चौक पर घेराबंदी की गयी. तेज रफ्तार सूमो के नजदीक पहुंचते ही पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद हो गये, लेकिन तेज रफ्तार सूमो पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ वहां से भभुआ की तरफ भागने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूमो का पीछा करते हुए चैनपुर थाना के सामने भी बैरिकेडिंग लगाने को बोला गया, जहां बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस के जवान तेज रफ्तार टाटा सूमो को रोकने का प्रयास करने लगे, लेकिन चालक द्वारा गाड़ी की रफ्तार बढ़ा बैरिकेडिंग तोड़ भगाने का प्रयास किया गया. इन दोनों ही स्थान पर बैरिकेडिंग तोड़ने के दौरान सूमो गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया बैरिकेडिंग को तोड़ कर भागने पर ओवरटेक कर किसी प्रकार उसे रोक दिया गया, लेकिन इसी दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर सूमो में सवार एक व्यक्ति भाग निकला, उसमें से दूसरा भी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सशस्त्र बलों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया, जो हाजीपुर निवासी श्रवण खलीफा बताया जाता है. उन्होंने बताया सूमो गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है