एवती पैक्स अध्यक्ष की कार से चार पेटी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
क्स चुनाव नामांकन के 12 घंटे पहले शनिवार की रात एवती पैक्स अध्यक्ष की कार से स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
रामगढ़. पैक्स चुनाव नामांकन के 12 घंटे पहले शनिवार की रात एवती पैक्स अध्यक्ष की कार से स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वाहन स्वामी सहित पकड़ाये तीनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात थानाध्यक्ष रौशन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सातों एवंती गांव में कुछ लोगों द्वारा लग्जरी वाहन से गांव में शराब लायी जा रही है, जिसको लेकर थानाध्यक्ष द्वारा गश्ती में निकले पीटीसी धर्मेंद्र कुमार को पुलिस दलबल के साथ उक्त गांव में भेजा, जहां गांव की दक्षिण तरफ से पैक्स अध्यक्ष का बोर्ड लगाकर आ रही कार को रोककर पुलिस द्वारा चेक किया गया, तो कार से चार पेटी देसी शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होते ही पुलिस ने शराब सहित गाड़ी में बैठे तीनों लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी, जहां जांच के बाद देसी शराब की कुल संख्या 168 बोतल बतायी गयी है. पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने शराब को गांव के दक्षिण पुल के नीचे गड्ढे में छिपाकर रखे जाने व उसे गांव लाने की बात बतायी गयी है. उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया पकड़ी गयी कार के आगे एवती पैक्स अध्यक्ष प्रखंड नुआंव का बोर्ड लगा हुआ है. वाहन का रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 65 ई एक्स 0211 है. तकनीकी अनुसंधान द्वारा जांच करने पर वाहन स्वामी का नाम महेंद्र सिंह दिख रहा है. पकड़े गये तीनों आरोपितों में बेचन सिंह पिता कमला सिंह, विनोद कुशवाहा पिता कांता कुशवाहा व असगर धोबी पिता शहीद धोबी शामिल हैं. सभी सातों एवंती चपरांग गांव के रहने वाले हैं. साथ ही पकड़े गये तीनों आरोपितों के साथ वाहन स्वामी के पर भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की विधि संवत कार्रवाई में जुट गयी है. प्रखंड की आठ पंचायतों में हो रहा पैक्स चुनाव मालूम हो कि पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. साथ ही पुलिस ने यह अपील की है कि कहीं भी इस तरह की कोई सूचना हो तो ग्रामीण हमें बतायें, पुलिस तुरंत पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करेगी. बताते चलें प्रखंड क्षेत्र की आठ पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन से 12 घंटे पहले पैक्स अध्यक्ष का बोर्ड लगे वाहन में भारी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना इस बात की ओर पूरी तरह इशारा कर रहा कि जिस तरह रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान कराने को लेकर शराब व रुपये बांटे जाने की चर्चा की जा रही थी. एक बार फिर पैक्स नामांकन के 12 घंटे पहले पैक्स अध्यक्ष के वाहन से चार पेटी देसी शराब का मिलना इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि उक्त पैक्स चुनाव में भी प्रत्याशी इसका भरपूर इस्तेमाल करने का मन बना चुके हैं. बहरहाल देखना यह होगा कि पुलिस इस पर लगाम लगाने में कितनी सफल होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है