गाजीपुर प्रमुख का बोर्ड लगे वाहन से शराब जब्त

भभुआ-कुदरा बाइपास रोड में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:12 PM
an image

भभुआ-कुदरा बाइपास रोड में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

भभुआ सदर. उत्पाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर प्रमुख का बोर्ड लगे एक सफारी वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. शराब के साथ एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धराया तस्कर गाजीपुर जिले के करुणा थानांतर्गत सुवापुर निवासी अमरनाथ यादव का बेटा आकाश यादव बताया जाता है. गाड़ी से कुल 26 पेटी यानी 240.12 लीटर शराब की खेप पकड़ी गयी है. इस मामले में उत्पाद थाने के एसएसआइ ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के गाजीपुर के प्रमुख का बोर्ड लगे एक सफारी वाहन से शराब की बड़ी खेप भभुआ कुदरा होते कोचस ले जायी जा रही है. सूचना पर तत्काल वाहन जांच शुरू कर दी गयी. इसी दौरान गाजीपुर प्रमुख का बोर्ड लगे सफारी वाहन को रुकने का इशारा किया गया, तो सफारी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. उसे खदेड़कर कड़ी मशक्कत के बाद भभुआ-कुदरा बाइपास रोड में पकड़ लिया गया. सफारी की तलाशी के दौरान उसमें रखी 26 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. शराब बरामद होने के बाद सफारी कार समेत सवार तस्कर को हिरासत में ले लिया गया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. गाड़ी किसके नाम पर है, इसका भी पता लगाया जा रहा है. यूपी 61 एपी 8080 वीआइपी नंबर की सफारी गाड़ी है, जिस पर गाजीपुर ब्लॉक के प्रमुख का लोगो लगा है. उसको जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version