शौच के बहाने भभुआ उत्पाद थाने की छत से कूद कर भागा शराब तस्कर

भुआ उत्पाद थाने से रविवार देर रात 10 बजे शराब तस्करी में गिरफ्तार एक तस्कर उत्पाद पुलिस को चकमा देता हुआ थाने के एक मंजिला छत से कूदकर भाग निकला

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:48 PM

भभुआ सदर. भभुआ उत्पाद थाने से रविवार देर रात 10 बजे शराब तस्करी में गिरफ्तार एक तस्कर उत्पाद पुलिस को चकमा देता हुआ थाने के एक मंजिला छत से कूदकर भाग निकला. उत्पाद थाने की छत से कूदकर भागा शराब तस्कर हरियाणा राज्य के झज्जर जिला अंतर्गत बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के डाबोढा खुर्द निवासी बंटू का बेटा शाहिल बताया जाता है. तस्कर को उत्पाद पुलिस द्वारा रविवार को ही रामगढ़ थानाक्षेत्र के बहपुरा पुल के समीप से आई 20 कार में लेकर आ रहे 216 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा था. गौरतलब है कि जर्जर हो चुके भभुआ उत्पाद थाने से इसके पूर्व भी शौच के बहाने से छत से कूद दो शराब तस्कर भाग चुके है. भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्कर के भागने के संबंध में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज आदि से जांच पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि उत्पाद थाना भभुआ से इसके पूर्व भी गिरफ्तार कर लाये गये तस्कर भाग चुके है. इसके पूर्व 22 सितंबर 2022 को भोजपुर जिले के पीरो थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी शराब तस्कर बजरंगी कुमार इसी प्रकार से शौच के बहाने छत से कूदकर भाग चुका है. जबकि, इसके पूर्व 22 अक्टूबर 2019 को शराब मामले में पकड़ा गया अधौरा थाना क्षेत्र के बभनिकला गांव निवासी यासीन आलम उर्फ मो यासीन हथकड़ी सरका भाग निकला था. हालांकि, उस दौरान गृहरक्षकों की तत्परता से भागे तस्कर को पुनः गिरफ्तार कर लिया गया था. = उत्पाद थानाध्यक्ष ने भभुआ थाने में दर्ज करायी एफआइआर रविवार देर रात 10 बजे छत से कूद भागे तस्कर के संबंध में उत्पाद थानाध्यक्ष गूंजेश कुमार ने भभुआ थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर में उत्पाद थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार सुबह रामगढ़ के बहपूरा पुल से शराब तस्कर हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ थानाक्षेत्र के डाबोढ़ा खुर्द निवासी साहिल नामक तस्कर को आई 20 कार से 216 लीटर शराब मिलने के बाद गिरफ्तार कर भभुआ उत्पाद थाने लाया गया था. यहां उससे पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजना था. इसी बीच रात साढ़े 10 बजे आरोपित शौचालय जाने का बहाना बनाकर शौच गया और हाथ धोने के क्रम में गृहरक्षक गोरखनाथ राम को धक्का देकर छत के दक्षिण तरफ कूद गया और फरार हो गया. इसके बाद गृहरक्षक जवानों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, लेकिन फरार तस्कर का कही भी पता नहीं चला. मामले में उत्पाद थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version