उफनाई कर्मनाशा नदी के रास्ते शराब तस्करी

कैमूर न्यूज : नदी के रास्ते नाव के माध्यम से यूपी से बिहार लायी गयी शराब की खेप, पुलिस ने 180 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:18 PM

कैमूर न्यूज : नदी के रास्ते नाव के माध्यम से यूपी से बिहार लायी गयी शराब की खेप, पुलिस ने 180 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

कर्मनाशा.

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन, तस्कर तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात के तर्ज पर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अब तक शराब तस्कर कभी लग्जरी कार, तो कभी प्रशासन का बोर्ड लगे वाहन, तो कभी ट्रैक्टर, एंबुलेंस, ट्रक, बस व बाइक से तस्करी करते पकड़े जाते रहे हैं. इस बार मंगलवार की रात्रि में उफनाई कर्मनाशा नदी को नाव से पार कर यूपी से बिहार में 900 बोतल देसी शराब की खेप लाते एक तस्कर को दुर्गावती पुलिस ने पकड़ा है. एक बाइक भी जब्त की गयी है. धराया शराब तस्कर सन्नी यादव, पिता सुनील यादव, ग्राम नरैली थाना दुर्गावती, जिला कैमूर का निवासी बताया जाता है. दरअसल, दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर कर्मनाशा नदी पार कर बिहार में शराब लाते हैं. इस सूचना पर पुलिस ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव के समीप कर्मनाशा नदी के किनारे छापेमारी की. कुछ व्यक्ति खेतों में लगे धान का फायदा उठाकर भाग निकले. लेकिन, बाइक सवार एक व्यक्ति सन्नी यादव शराब के साथ पकड़ा गया. पुलिस शराब व बाइक जब्त कर थाने ले आयी. पुलिस के अनुसार, 900 बोतल शराब यानी 180 लीटर शराब बोरी में थी.

क्या कहते हैं अफसर

दुर्गावती थाने के एसआइ राम जीवन कुमार ने बताया कि करारी गांव के समीप कर्मनाशा नदी के किनारे छापेमारी कर 180 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर कर्मनाशा नदी पार कर लाते पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version