कैमूर न्यूज : दुर्गावती के रोहुआ गांव के समीप ट्रक से 762 कार्टन शराब बरामद
कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के समीप सोमवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 762 कार्टन शराब को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब की खेप को ट्रक में लकड़ी के बुरादे के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा था, जिसकी बाजार में कीमत करीब 54 लाख 51 हजार 264 रुपये बतायी गयी है. गिरफ्तार शराब तस्करों में विशु कुमार पिता रामप्रवेश सिंह ग्राम गनियारी, थाना सकरा, बरियारपुर ओपी जिला मुजफ्फरपुर व गोलू कुमार पिता महेंद्र महतो ग्राम बेलावा चौक, थाना बेला जिला मुजफ्फरपुर शामिल हैं. मंगलवार को दुर्गावती थाने में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना की सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम रोहुआ के सामने एनएच 19 के उत्तरी लेने में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान यूपी की तरफ से आते एक 12 चक्का ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 37 टी 3264 दिखाई दिया, जिसमें चालक व अन्य व्यक्ति सवार थे. पुलिस अभिरक्षा में लेकर ट्रक की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डाला में लकड़ी के बुरादे के नीचे छिपा कर लायी जा रही 762 कार्टन में कुल 22558 बोतल शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 6814.08 लीटर है.
तस्करों पर पहले से प्राथमिकी दर्जइसका बाजार मूल्य करीब 54 लाख 51 हजार 264 रुपये है. पुलिस ने शराब सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में विशु पर कुढ़नी व सकरा तथा गोलू पर कुढ़नी थाने में कई धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है