Kaimur News : लखनऊ ने पटना को 2-1 से हराकर जीता खिताब

टेन प्लस टू खेल मैदान पर मॉर्निंग वाॅक टीम के तत्वावधान एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में यूपी के लखनऊ ने पटना की टीम को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम करने का काम किया.

By PRABHANJAY KUMAR | March 13, 2025 8:16 PM
an image

रामगढ़. मंगलवार की देर शाम टेन प्लस टू खेल मैदान पर मॉर्निंग वाॅक टीम के तत्वावधान एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में यूपी के लखनऊ ने पटना की टीम को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम करने का काम किया. 45-45 मिनट के खेले गये मैच के पहले हाफ में पटना के खिलाड़ी काफी आक्रामक दिखे, जिन्हें गोल करने के चार मौके मिले, किंतु गोल नहीं कर पाये. जबकि, खेल के दूसरे हाफ में लखनऊ के जर्सी नंबर दो के खिलाड़ी अंकुर को पहला मौका मिला, जिसने शानदार गोल कर टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी. जबकि खेल के तीसवें मिनट में जर्सी नंबर 9 के खिलाड़ी ने दूसरा गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. वहीं, पटना टीम के आरिफ अंसारी द्वारा बेहतर प्रयास कर मैच के आखिरी 40 वें मिनट में एक गोल दागे गये, इस तरह अंत तक यही स्थिति बरकरार रही और लखनऊ की टीम ने पटना को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया. मैन आफ द मैच का खिताब लखनऊ टीम के अंकुर को गया, जिन्हें ट्रॉफी के साथ गोल करने पर पंकज कुमार सिंह द्वारा एक हजार नकद पुरस्कार भी दिये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व गेंद को किक करके किया गया. मॉर्निंग वाॅक टीम द्वारा मुख्य अतिथि विधायक सहित लगभग एक दर्जन समाजसेवी व बुद्धजीवी वर्ग के लोगों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. मैच का आंखों देखा हाल विनोद सिंह व पप्पू चौबे द्वारा दर्शकों को सुनाया गया. मुख्य निर्णायक की भूमिका में भोला सिंह, भोलू जायसवाल, नीतीश यादव रहे. आयोजन को सफल बनाने में पंकज कुमार सिंह, बबलू जायसवाल, सुशील चौधरी, डॉ संजय सिंह, टुनटुन सिंह, हरिदास शर्मा, सूचित वर्मा, रुपेश चौधरी, संतोष गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, माझिल तिवारी, काशी सिंह सहित कई सदस्यों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version