18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ रोड स्टेशन से होकर गुजरेंगी तीन जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें

हाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा भभुआ रोड स्टेशन से होकर तीन जोड़ी ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया है

मोहनिया शहर. महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा भभुआ रोड स्टेशन से होकर तीन जोड़ी ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र द्वारा विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी गयी है. इसमें भभुआ रोड स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08425/08426 भुवनेश्वर-टुंडला भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 08425 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 01, 08 च 22 जनवरी तथा 05, 19 व 26 फरवरी 2025 (बुधवार) को भुवनेश्वर से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरूवार को 20.15 बजे टुंडला पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 08426 टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 03, 10 व 24 जनवरी तथा 07, 21 व 28 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर शनिवार को 07.00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन कटक, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जायेगा. जबकि, यह ट्रेन भभुआ रोड स्टेशन पर अप में सुबह 6:30 बजे, तो डाउन में 2:30 दोपहर में पहुंचेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 08417/08418 पुरी-टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 08417 पुरी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 06 व 20 जनवरी तथा 17 फरवरी, 2025 (सोमवार) को पुरी से 12.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 20.15 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 08418 टुंडला जंक्शन-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 08 व 22 जनवरी तथा 19 फरवरी, 2025 (बुधवार) को टुंडला जंक्शन से 03.00 बजे खुलकर गुरुवार को 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन कटक, अद्रा, भोजुडीह, नेसुबो गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया जायेगा. भभुआ रोड स्टेशन पर यह ट्रेन अप में 6 बजे सुबह, तो डाउन में 2:30 बजे दोपहर में पहुंचेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 08314/08313 तितलागढ़-टुंडला-तितलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 08314 तितलागढ़-टुंडला जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल 09, 16 व 23 जनवरी तथा 06, 20 व 27 फरवरी, 2025 (गुरुवार) को तितलागढ़ से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 02.30 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी. यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 08313 टुंडला जंक्शन-तितलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल 11, 18 व 25 जनवरी तथा 08, 22 फरवरी व 01 मार्च, 2025 (शनिवार) को टुंडला जंक्शन से 05.00 बजे खुलकर रविवार को 11.00 बजे तितलागढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बरकाकाना, टोरी, बड़वाडीह, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते किया गया है. यह स्पेशल ट्रेन भभुआ रोड स्टेशन पर अप में दोपहर एक बजे, तो डाउन में 3:20 शाम में पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें