मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:09 PM

भभुआ नगर. 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल व उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने दीप जला कर किया. उद्घाटन के बाद भारत निर्वाचन आयोग के संबोधन का लाइव टेलिकास्ट दिखाया गया. लाइव टेलिकास्ट के बाद अपर समाहर्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज 25 जनवरी को 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में विकास आयुक्त ने कहा कि पूरी दुनिया में 192 देश है जिसमें से 108 देश में लोकतंत्र चल रहा है. साथ ही कहा कि लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए हमें मतदान प्रतिशत को बढ़ाना होगा. उदाहरण स्वरूप उन्होंने कहा कि बिहार से बंगाल व झारखंड अलग हुआ है. बिहार व झारखंड में हुए चुनाव की अगर मत प्रतिशत मतदान देखा जाये तो बंगाल में 75% व झारखंड में 74% है, जबकि झारखंड के अधिकतर जिला नक्सल प्रभावित हैं, इसके बावजूद भी मतदान प्रतिशत अधिक रहा है. क्योंकि बंगाल के लोग दूसरी जगह नौकरी भी करते हैं, लेकिन मतदान करने के समय गांव जरूर आते हैं व मतदान करने के बाद जाते हैं. लेकिन, बिहार में हमारा मतदान प्रतिशत कम है. उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में हम मतदान प्रतिशत को बढ़ायें, ताकि 2025 में अधिक मतदान प्रतिशत को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया जा सके. इस दौरान जदयू नेता अजय सिंह सहित कई मौजूद थे. = एडीएम ने दिलायी शपथ समाहरणालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में अपर समाहर्ता ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन ओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. = इन बीएलओ को किया गया सम्मानित सुशील पाल, मनोज कुमार सेठ, प्रदीप कुमार कनौजिया, मंजू देवी, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार गुप्ता, रुस्तम अंसारी, जनेश्वर चौरसिया, अमजद अंसारी, प्रभावती देवी, अंगद कुमार, धनंजय कुमार, सुनीता देवी, मोहम्मद इकबाल, फूल कुमारी देवी, राजेंद्र शर्मा, ज्योतिष कुमार, रीता देवी, राजेश कुमार, नेसार आलम व संजय कुमार शामिल हैं. = लोकसभा चुनाव के मास्टर ट्रेनर भी सम्मानित अंकित दुबे, मधुबाला कुमारी, बाबुल साह व राम इकबाल दुबे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version