Kaimur News : मानव तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कियां बरामद
Kaimur News : मानव तस्करी के आरोप में भभुआ सदर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. धराया युवक कुदरा थानाक्षेत्र के अजगरी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह का बेटा सत्येंद्र यादव उर्फ राज बताया जाता है.
Kaimur News : भभुआ सदर. मानव तस्करी के आरोप में भभुआ सदर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. धराया युवक कुदरा थानाक्षेत्र के अजगरी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह का बेटा सत्येंद्र यादव उर्फ राज बताया जाता है. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को भी बरामद किया है, जो भभुआ और यूपी के मिर्जापुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. मिर्जापुर की रहनेवाली लड़की की शादी भी भभुआ थानाक्षेत्र के एक गांव में हो चुकी है.
लड़कियों को दिया बाहर नौकरी दिलाने का झांसा
मामले की जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि छह महीने पहले शहर के सिटी पार्क में घूमने के दौरान ही आरोपित और भभुआ थानाक्षेत्र की रहनेवाली लड़की से मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों के बातचीत में लड़की ने युवक से बाहर नौकरी दिलाने की बात कही, तो युवक उसे बाहर नौकरी दिला देने को तैयार हो गया. इसी बीच उक्त लड़की का मिर्जापुर की रहनेवाली और यहां के गांव में नाबालिग लड़की से संपर्क हुआ, तो उसे भी युवक द्वारा बाहर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद जब दोनों लड़कियां तैयार हो गयी, तो आरोपित युवक उन्हें दिल्ली ले गया, जहां दोनों नौकरी करने लगी.
पुलिस कर रही जाँच
इधर, जब दोनों लड़कियां गायब हुई तो परिजनों द्वारा इसे लेकर थाने में आवेदन दिया गया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित भभुआ आया हुआ है. सूचना पर आरोपित को पटेल चौक से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया व उसकी निशानदेही पर दोनों लड़कियों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पकड़ाये युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को संदेह है कि आरोपित नाबालिग और भोली भाली लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाता है और फिर उससे गैर जरूरी काम करवाता है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Also Read : Kaimur News : ऑनलाइन ठगी या साइबर क्राइम के मामले में 1930 करें डायल