भोजपुरी गायिका से दुष्कर्म करने का आरोपित पटना से हुआ गिरफ्तार
भभुआ महिला थाने की पुलिस ने एक भोजपुरी गायिका से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पटना से गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित सासाराम थाना क्षेत्र के नहौना गांव निवासी हरेंद्र लाला का बेटा कुश कुमार बताया जाता है
भभुआ सदर. भभुआ महिला थाने की पुलिस ने एक भोजपुरी गायिका से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पटना से गिरफ्तार कर लिया है. धराया आरोपित सासाराम थाना क्षेत्र के नहौना गांव निवासी हरेंद्र लाला का बेटा कुश कुमार बताया जाता है, जिसे शुक्रवार को महिला पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में महिला थानाध्यक्ष अंजू कुमारी ने बताया कि दुष्कर्म की शिकार महिला सिंगर ने आवेदन देकर बताया था कि वह एक भोजपुरी गायिका है और उसकी एक साल की बेटी भी है. वह अपने पति के साथ मुंबई में रहती थी. कोरोना काल के लॉकडाउन में वर्ष 2020 वह मुंबई से कैमूर आयी थी और लॉकडाउन में वह यही फंस कर रह गयी और एक म्यूजिक एकेडमी में संगीत सीखने लगी. संगीत सीखने के दौरान ही उसकी मुलाकात कुश कुमार पिता हरेंद्र लाला ग्राम नहौना थाना सासाराम वर्तमान पता नबी रसूल वाली गली, दुर्गा मंदिर के पास भभुआ से हुई. इसके बाद उन दोनों में दोस्ती हो गयी. लॉकडाउन में फंसने के कारण मेरा यहां कोई था भी नहीं. इस दौरान मैंने यूपीआइ के माध्यम से कुश कुमार को साढ़े तीन लाख रुपये और बाद में पांच लाख रुपये कैश दिया था. फिर हम दोनों ने पटना में वर्ष 2023 में एक म्यूजिक स्टूडियो खोला. लेकिन, वर्ष 2022 में जब मैं उसके घर गयी थी तो उसने मेरा सोते हुए अवस्था में मेरा गलत फोटो व एक वीडियो बना लिया था. इसके बाद जबर्दस्ती मेरा वह यौन शोषण करने लगा. जुलाई 2024 में उसने बोला कि तुम अपने पति से तलाक ले लो नहीं तो अपना और तुम्हारा प्राइवेट फोटो तुम्हारे पति को भेज दूंगा. लेकिन, मैं पति से तलाक नहीं लेना चाह रही थी, क्योंकि मेरी एक छोटी बेटी भी थी. इसके बाद कुश कुमार से मैंने अपना पैसा मांगा तो उसने मेरे साथ मारपीट करके मेरे पति को सब कुछ बता दिया. इसके बाद मेरे पति मुंबई से आकर मेरी बेटी को ले गये और मुझे छोड़ दिया. इसके बाद 11 अक्तूबर को कुश कुमार मेरे रूम पर आकर गाली गलौज किया और मेरे साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म करके कहा कि पैसा भूल जाओ और मेरे साथ ऐसे ही संबंध बनाती रहो, नहीं तो अभी तो तुम्हारे पति को बताया है, आगे सब फोटो और वीडियो भी भेज दूगां और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दूंगा. इधर, इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित कुश कुमार को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है