हैवी लाइसेंस बनवाने गये युवक को कर्मियों ने लात-घूसों व रॉड से पीटा, भर्ती

मंगलवार की सुबह हैवी लाइसेंस बनवाने डीटीओ कार्यालय में गये एक युवक के साथ प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार, सिपाही नंदलाल कुमार, मिथिलेश कुमार समेत दो अज्ञात लोगों ने लात घुसों व रॉड से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:00 PM

भभुआ नगर. जिले के परिवहन विभाग में अपना कार्य कराने जानेवाले आम लोगों के साथ किस तरह व्यवहार किया जाता है, यह मंगलवार की सुबह पता चला गया. मंगलवार की सुबह हैवी लाइसेंस बनवाने डीटीओ कार्यालय में गये एक युवक के साथ प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार, सिपाही नंदलाल कुमार, मिथिलेश कुमार समेत दो अज्ञात लोगों ने लात घुसों व रॉड से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. प्रधान लिपिक व कर्मियों की पिटाई से घायल युवक का हाल यह है कि युवक सदर अस्पताल में भर्ती है. युवक का सिर फट गया है और सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा घायल युवक के सिर में कई टांके लगे हैं. कर्मियों की पिटाई से घायल हुआ युवक भभुआ थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी सतीश कुमार कनौजिया है. इस मामले में घायल युवक ने भभुआ थाने में परिवहन कार्यालय के उक्त लोगों के खिलाफ नामजद समेत आठ, दस लोगों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगायी है. वहीं, दूसरी तरफ परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार ने युवक के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट करने का आवेदन पुलिस को दिया है. थाने को दिये गये आवेदन में घायल युवक ने बताया है कि मंगलवार की सुबह हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय में गये थे. परिवहन कार्यालय में गये तो वहां के कर्मियों से पूछा कि हैवी लाइसेंस बनवाना है, इसके लिए क्या प्रोसेस है. इसके बाद वहां पर मौजूद प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए 10 हजार रुपये देना है. 10 हजार रुपये दे दो, तुम्हारे सारा काम बैठे-बैठे हो जायेगा. हैवी लाइसेंस के लिए 10 हजार रुपये की मांग करने पर युवक हतप्रभ रह गया और कहा कि लाइसेंस बनवाने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत लगेगा. आपलोग रिश्वत ले रहे हैं, इसकी शिकायत डीएम से करेंगे. इधर, रिश्वत की बात को लेकर डीएम को युवक द्वारा फोन लगाया जाने लगा. युवक द्वारा डीएम को लगाये जा रहे फोन को देख प्रधान लिपिक मोबाइल छीन लिये. इसके बाद युवक जब अपना मोबाइल लेने गया, तो प्रधान लिपिक द्वारा सिपाही नंदलाल तिवारी, मिथिलेश कुमार समेत आठ-दस लोगों को बुलाया और युवक के साथ लप्पथ थप्पड़ समेत लात घुसों से मारपीट को जातिसूचक गाली गलौज करने लगे. इसी बीच कर्मियों ने लोहे के रॉड से युवक के सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. मारपीट की घटना को देख साथ में गये युवक के साथी द्वारा दोस्त को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. -कर्मियों के साथ भी गाली गलौज का वीडियो वायरल मंगलवार की सुबह परिवहन विभाग में आमलोगों के साथ जिस तरह व्यवहार किया गया है, उस देख आम लोग परिवहन कार्यालय में जाने से कतराने लगेंगे. क्योंकि, परिवहन विभाग में मंगलवार की सुबह मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक की बुरी तरह से पिटाई की जा रही है. वहीं, युवक कर्मियों की पिटाई से बीच बचाव कर रहा है. वहीं, एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है. जिसमें उक्त युवक कर्मियों के साथ गाली गलौज कर रहा है. हालांकि, प्रभात खबर उक्त वीडियो का पुष्टि नहीं करता है. – युवक का पैर फिसलने से हुआ घायल इधर, उपरोक्त मामले में परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में बताया है कि उक्त युवक कार्यालय में आया, तो उसे बताया गया कि आज वीर कुंवर सिंह जयंती को लेकर छुट्टी है. चुनाव को लेकर कार्यालय खुला हुआ है. इस बात सुन कर युवक आक्रोशित हो गया और प्रधान लिपिक और गार्ड के साथ गाली गलौज करने लगा, तभी उसका पैर फिसल और गिरकर घायल हो गया. घायल होने के बाद उक्त युवक द्वारा मोबाइल से फोन कर 10 से 12 लोगों बुलवाया और होमगार्ड के कार्यालय में तोड़-फोड़ की गयी है, जिसका फुटेज सीसीटीवी में कैद है. – क्या कहते हैं थानेदार उपरोक्त मामले में थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि युवक और प्रधान लिपिक द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है. दोनों लोगों के आवेदन को ले लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version