Kaimur News : जीटी रोड पर साढ़े 10 किलो गांजे के साथ युवक पकड़ाया

Kaimur News : स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से गांजा बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया. जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 5:47 AM
an image

Kaimur News : दुर्गावती. स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से गांजा बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रविवार की शाम दुर्गावती पुलिस एनएच टू पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.

इसी दौरान थाने के निकट एनएच टू के रास्ते वाराणसी (यूपी) की तरफ जा रही एक सवारी बस को रोककर जांच शुरू की गयी, तलाशी के क्रम में बस में सवार एक युवक के पास काले बैग की जांच की गयी, तो गांजा देख पुलिस तत्काल उसे पकड़ लिया.

Kaimur News : गांजे का वजन, 10 किलो पांच सौ ग्राम

इसके बाद पुलिस गांजा के साथ पकड़े गये युवक को थाने ले आयी. गांजे का वजन किया गया, तो 10 किलो पांच सौ ग्राम था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 हजार रुपये प्रति किलो की दर से पांच लाख 25 हजार रुपये आंकी गयी है.

इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार द्वारा कहा गया कि रविवार को एनएच टू पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सवारी बस में सवार एक युवक के पास से साढ़े 10 किलो गांजा पकड़ा गया है.

गाजे के साथ पकड़ा गया तस्कर जिले के ही कुदरा थाना क्षेत्र के भेलमा गांव निवासी बजरंगी पासवान का 19 वर्षीय पुत्र आलोक रंजन कुमार उर्फ कल्लू है. उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Kaimur News in Hindi : click here

Exit mobile version