पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के वार्ड पांच में एक युवक ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक कथित तौर पर गुरुवार को हुए आपसी अनबन के बाद पत्नी के अचानक अपने मायके चले जाने से नाराज था. पत्नी के मायके चले जाने से नाराज और आहत युवक ने घर में रखे दुपट्टे से लटक कर अपनी जान दे दी.
भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के वार्ड पांच में एक युवक ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक कथित तौर पर गुरुवार को हुए आपसी अनबन के बाद पत्नी के अचानक अपने मायके चले जाने से नाराज था. पत्नी के मायके चले जाने से नाराज और आहत युवक ने घर में रखे दुपट्टे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृत युवक अखलासपुर गांव के वार्ड पांच निवासी राजनाथ नोनिया का 25 वर्षीय बेटा धीरज नोनिया बताया जाता है. मृतक का एक दो साल का बेटा और छह माह की एक बेटी है. इधर, घटना की जानकारी पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद युवक के घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस द्वारा फंदे में झूल रहे युवक को नीचे उतरवाया गया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. = बार बार पत्नी के मायके चले जाने से आहत था युवक हादसे के संबंध में परिजनों और गांववालों का कहना था कि मृतक का उसकी पत्नी से अक्सर झगड़ा और अनबन होता रहता था, जिसके चलते उसकी पत्नी पार्वती देवी उसे बिना बताये अपने मायके रोहतास जिला अंतर्गत पानापुर गांव चली जाती थी. घरवालों के अनुसार, दोनों पति पत्नी में गुरुवार को भी किसी बात को लेकर झगड़ा और अनबन हुई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी. हालांकि, इस दौरान उसने पत्नी को अखलासपुर स्टैंड तक मायके नहीं जाने को लेकर मनाने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी और मायके चली गयी थी. इसके बाद युवक घर लौट आया था और इसी दौरान उसने घर में रखे दुपट्टे का फंदा लगा कर जान दे दी. = दरवाजे को तोड़कर पुलिस ने फंदे से उतारा शव शुक्रवार सुबह जब लोग जगे तो देखा कि युवक अपने कमरे में फंदा लगाये हुए है, इसके बाद लोगों ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सदर थाने के अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद बंद कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया और फंदे से लटक रहे युवक के शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, युवक की मौत के मामले पर अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना था कि प्रथमदृष्टया युवक की मौत स्वयं से फांसी लगाने से प्रतीत हो रहा है. परिजनों ने बताया है कि युवक की पत्नी बार-बार मायके चली जाती थी, इसी के चलते वह नाराज था और उसने फांसी लगाकर जान दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है