19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत, रोड जाम

भभुआ थाना क्षेत्र के बिठवार गांव के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार में रहे ट्रैक्टर व ऑटो के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ऑटो में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

भभुआ ग्रामीण. भभुआ थाना क्षेत्र के बिठवार गांव के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार में रहे ट्रैक्टर व ऑटो के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ऑटो में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसको ले ग्रामीणों ने मनिहारी-बिठवार सड़क को घंटों जाम रखा. सड़क जाम किये परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. इसकी सूचना पर पहुंची भभुआ पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच परिजनों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव निवासी स्वर्गीय बुद्धू बिंद के 35 वर्षीय पुत्र बबल बिंद के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. पता चला है कि बबल बिंद वाराणसी में काम करता था और वह गुरुवार की रात ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौट रहा था. लौट के क्रम में ऑटो बिठवार गांव के समीप पहुंचा, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो मौके पर ही पलट गया. ऑटो पलटने के कारण बबल बिंद उसी में दब गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इस सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. इस दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. # घर में आग लगने की सूचना पर लौट रहा था घर जानकारी के अनुसार बबल बिंद के घर में कुछ दिन पूर्व शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. घर में आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ था, जिसकी सूचना उसकी पत्नी द्वारा उसे फोन से दी गयी थी. सूचना मिलने के बाद वह अपने घर लौट रहा था. लेकिन उसे क्या पता था कि यह यात्रा उसकी अंतिम यात्रा है और वह घर नहीं पहुंच पायेगा. बबल बिंद पूरे रास्ते घर की चिंता में लगा हुआ था. वह वाराणसी में मजदूरी का कार्य करता था. पत्नी द्वारा सूचना मिलने के बाद वह दुर्गावती पहुंचा और दुर्गावती से ऑटो पकड़ वह अपने घर जाने लगा. लेकिन बिठवार गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसके ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार बबल बिंद की मौके पर ही मौत हो गयी. रात में ही परिजनों द्वारा उसे सदस्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. # बबल बिंद की कमाई से चलता था परिवार का खर्च – मनिहारी गांव निवासी बबल बिंद उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहकर मजदूरी का काम करता था. उसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण होता था. लेकिन गुरुवार की देर रात मनिहारी से थोड़ी ही दूरी पर स्थित बिठवार गांव के समीप ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में बबल बिंद की मौत हो गयी. बबल की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव उसके घर पहुंचा, उसकी पत्नी शव से लिपटकर विलाप करने लगी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की भी आंखें छलक उठी. लोगों का कहना था कि बबल बिंद की कमाई से ही परिवार का भरण पोषण होता था, अब उसकी मौत के बाद उसके परिवार का क्या होगा. लोगों द्वारा परिजनों को ढाढ़स बंधाया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया अभी इस घटना से संबंधित कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें