18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

शुक्रवार की देर शाम जैतपुरा नहर पथ पर पैक्स गोदाम के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी

नुआंव. शुक्रवार की देर शाम जैतपुरा नहर पथ पर पैक्स गोदाम के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान नुआंव गांव के 19 वर्षीय शाहबाज अब्बासी पिता अफसर अब्बासी के रूप में हुई है. जबकि, गंभीर रूप से घायल युवक जैतपुरा गांव के मनीष राम पिता विद्याराम बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शाहबाज शुक्रवार की देर शाम किसी काम से मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर जैतपुरा गांव गया था, कुछ देर बाद वह अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर नहर पथ के रास्ते नुआंव बाजार की तरफ आ रहा था. इसी दौरान बड्ढ़ा मोड़ के पहले व पैक्स गोदाम के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक सड़क किनारे पक्की नहर में दूर जा गिरे, जिसमें शाहबाज बुरी तरह से जख्मी हो गया. इधर, आसपास के लोग दुर्घटना होते देख मौके पर पहुंच गंभीर रूप से घायल शाहबाज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव, जबकि दूसरे को बाजार के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे शाहबाज को चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मनीष का पैर फ्रैक्चर होने के कारण परिजन उसे हायर सेंटर ले गये. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. बताते चलें मृतक के पिता मजदूरी का काम करके किसी तरह पत्नी सहित व अपने तीन बेटों मृतक शाहबाज, जुगनू व सोना अब्बासी का भरण पोषण करते हैं. पुत्र की असामयिक मौत पर वृद्ध पिता का रो-रोकर जहां बुरा हाल था, वही गांव के ग्रामीण भी बीते चार दिनों के अंदर गांव से दो युवकों की सड़क हादसे में मौत के बाद सदमे में हैं. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, पूर्व मुखिया नसीरुद्दीन अंसारी, पूर्व पार्षद हारून रशीद, पूर्व मुखिया अनीस अहमद सहित कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी अस्पताल पर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें