17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ में सीएनजी ऑटो के टकराने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

23 दिसंबर की सुबह भभुआ-मोहनिया सड़क पर मंडलकारा के समीप अनियंत्रित और तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो के पेड़ में टकराने से गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक ने इलाज के क्रम में शुक्रवार को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया

भभुआ सदर. 23 दिसंबर की सुबह भभुआ-मोहनिया सड़क पर मंडलकारा के समीप अनियंत्रित और तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो के पेड़ में टकराने से गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक ने इलाज के क्रम में शुक्रवार को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया. मृत युवक भभुआ शहर के वार्ड 12 निवासी अशोक चौरसिया का 30 वर्षीय बेटा आशीष कुमार चौरसिया बताया जाता है. गौरतलब है कि मृत युवक 22 तारीख को आयोजित कोर्ट क्लर्क की परीक्षा देने के लिए दरभंगा गया हुआ था. 23 दिसंबर की सुबह चार बजे वह भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से सीएनजी ऑटो पकड़कर भभुआ आ रहा था. इसी दौरान परसिया मंडलकारा के समीप तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया था. हादसे में मृतक के अलावा वार्ड 12 निवासी विकास कुमार और भगवानपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो कर्मी बेतिया जिले के फुलवरिया गांव निवासी राहुल रंजन व बिहारशरीफ के नयापुरा निवासी राजू राम गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों में आशीष और इंजीनियरिंग कॉलेज के दोनों कर्मियों की स्थिति चिंताजनक होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था. जहां चार दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते हुए आशीष चौरसिया ने वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के क्रम में शुक्रवार को दम तोड़ दिया. मृतक आशीष दो भाइयों में छोटा था. दरअसल, भभुआ-मोहनिया सड़क पर आये दिन सीएनजी ऑटो की रफ्तार से मौतों का अंतहीन सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सीएनजी ऑटो चालक अपनी टाइम पकड़ने के फेर में आये दिन किसी न किसी को मौत का शिकार बना ले रहे है. आकड़ों पर गौर करें तो केवल इस साल ही सीएनजी ऑटो की रफ्तार से एक अधिवक्ता, व्यवसायी सहित दो प्रतियोगी छात्रों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें