14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप के कुचलने से युवक की मौत, रोड जाम

अधौरा थाना क्षेत्र के देवरी गड़के-खलियारी सड़क पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार एक पिकअप के चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

अधौरा. अधौरा थाना क्षेत्र के देवरी गड़के-खलियारी सड़क पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार एक पिकअप के चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक देवरी गांव निवासी स्व लक्ष्मण शर्मा का बेटा अजय शर्मा बताया जाता है, जो चेन्नई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. अधौरा में हो रहे पैक्स चुनाव को लेकर अपना वोट डालने के लिए गांव आया हुआ था. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के शव को लेकर भागने के फिराक में रहे पिकअप चालक और उसके पिता को पकड़ लिया और उन्हें एक घर में कैद कर बंधक बना लिया. इधर, घटना के लगभग दो घंटे के बाद मौके पर अधौरा थाने की पुलिस पहुंची, जिनके द्वारा ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश जारी थी. इधर, शव सड़क पर पड़े रहने से देर शाम तक गड़के-खलियारी सड़क वाहनों से जाम रही. हादसे के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक चेन्नई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. इधर, पैक्स चुनाव को लेकर गांव देवरी आया हुआ था. गुरुवार दोपहर वह बाइक लेकर देवरी-खलियारी सड़क से जा रहा था. इसी दौरान सरसों बेचकर लौट रहे तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने तलवा मोड़ के समीप बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिसके चलते युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, घटना के बाद पिकअप के चालक यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत सरायगढ़ निवासी सोनू जायसवाल और पिकअप पर सवार उसके पिता सियाराम जायसवाल युवक के शव को उठाकर भागने के फिराक में थे. लेकिन, दुर्घटना की जानकारी होने पर जुटे कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए भाग रहे पिकअप को रोक लिया और उसमें सवार बाप-बेटे को अपने कब्जे में ले लिया. देर शाम तक ग्रामीणों द्वारा शव को उठने नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें