14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शा ठीक कर रहे व्यक्ति पर टेंपो पलटा, इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के एनएच-219 पर स्थित चंदा गांव के पास अपने बिगड़े इ-रिक्शे को ठीक कर रहे एक व्यक्ति के इ-रिक्शा में पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी, जिसमें इ-रिक्शा ठीक कर रहे व्यक्ति पर ही टेंपो पलट गया

चैनपुर. थाना क्षेत्र के एनएच-219 पर स्थित चंदा गांव के पास अपने बिगड़े इ-रिक्शे को ठीक कर रहे एक व्यक्ति के इ-रिक्शा में पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी, जिसमें इ-रिक्शा ठीक कर रहे व्यक्ति पर ही टेंपो पलट गया, जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक चंदा गांव निवासी स्वर्गीय हरिचरण दुसाद का 54 वर्षीय पुत्र रामविलास दुसाद बताया जाता है. रविवार की रात में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में पता चला है कि रविवार को रामविलास दुसाद का इ-रिक्शा चंदा गांव के पास ही खराब हो गया था, जिसे वह सड़क के किनारे खड़ा कर बनाने का प्रयास करने लगा. लोगों ने बताया कि रामविलास अपने इ-रिक्शा को बनाने में लगा था, इसी दौरान भभुआ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार टेंपो ने पीछे से उसके इ-रिक्शा में टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद इ-रिक्शा आगे बढ़ गया वहीं तेज रफ्तार में टेंपो रामविलास पर ही पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा टेंपो चालक को पकड़ कर इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद पहुंची पुलिस द्वारा इ-रिक्शा व टेंपो को जब्त कर थाने लाया गया. साथ ही टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया गया. घटना में गंभीर रूप से घायल रामविलास को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया. लेकिन, वाराणसी ले जाने के दौरान ही रामविलास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रामविलास की मौत के बाद उसके शव को परिजनों द्वारा चैनपुर थाना लाया गया, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया परिजनों द्वारा अभी किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया इ- रिक्शा और टेंपो को जब्त कर थाने लाया गया है, साथ ही चालक को हिरासत में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें