भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के हरला गांव मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर के पलटने से उससे दबकर एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी बगेदन नोनिया का 33 वर्षीय बेटा अनिल नोनिया बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, मृतक पशुओं के लिए चारा बेचने के काम से जुड़ा था. शुक्रवार को वह गांव से ट्रैक्टर पर भूसा लादकर बेचने के लिए चैनपुर क्षेत्र में गया हुआ था. भूसा बेचने के बाद वह ट्रैक्टर के इंजन पर बैठकर वापस गांव लौट रहा था. इसी दौरान रात साढ़े 10 बजे हरला मोड़ के समीप अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे आ जाने से इंजन पर बैठे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी पर सोनहन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. ट्रैक्टर के नीचे आने से युवक की हुई असामयिक मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, सोनहन थानाध्यक्ष राहुल दिनकर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है.
हरला मोड़ के समीप ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
सोनहन थाना क्षेत्र के हरला गांव मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर के पलटने से उससे दबकर एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी बगेदन नोनिया का 33 वर्षीय बेटा अनिल नोनिया बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement