घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत, आरोपित गिरफ्तार
प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनाव गांव में गुरुवार की अहले सुबह मारपीट के दौरान घायल हुए अधेड़ की गुरुवार की रात में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
रामपुर. प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनाव गांव में गुरुवार की अहले सुबह मारपीट के दौरान घायल हुए अधेड़ की गुरुवार की रात में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुनाव गांव के रामनिवास यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक की बहू ने गुरुवार को ही मारपीट को लेकर आवेदन दिया था, जिसमें बताया है कि गुरुवार की सुबह हम गांव से पश्चिम दिशा में शौचालय के निकले थे, तभी वहां स्वर्गीय शिवपूजन सिंह यादव के पुत्र नरेंद्र यादव द्वारा मुझे टहलने व उधर जाने से मना करने लगे. मैंने विरोध किया तो मेरे साथ गाली गलौज करने लगे. इसके बाद मैं चिल्लाते हुए अपने घर जाने लगी, तभी मेरी आवाज सुनकर मेरे ससुर वहां पहुंच गये और मुझे बचाने व उनसे कारण पूछने लगे, तभी वह अपने घर से सबल निकाल कर मेरे ससुर के सिर पर प्रहार कर दिया. इसमें ससुर गंभीर रूप से घायल हो गये. खून से लहूलुहान के साथ वह खून का उल्टी भी करने लगे. इसके बाद हमलोग इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने मारपीट की सूचना पर उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था. आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है