मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
थाना क्षेत्र के एवती गांव के सागर टोला पर दो सगे भाइयों के बीच बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे में घायल 58 वर्षीय एक भाई कपिल मुनि की इलाज के दौरान मौत हो गयी,
नुआंव. थाना क्षेत्र के एवती गांव के सागर टोला पर दो सगे भाइयों के बीच बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे में घायल 58 वर्षीय एक भाई कपिल मुनि की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिससे पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, एवती गांव के सागर टोले पर रहने वाले हरि मुनि साह व कपिल मुनि साह दोनों सगे भाई हैं. रविवार की दोपहर दोनों भाइयों के बच्चों के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसको लेकर कपिल मुनि के बेटा किशन साह ने अपने परिवार का पक्ष लेकर हरि मुनि के बेटे-बेटी को डाट डपट करते हुए कुछ थप्पड़ जड़े थे. इधर, बच्चों की पिटाई से आक्रोशित हरि मुनि की बहू ने इसकी शिकायत घर आने के साथ अपने पति रवि से की. पत्नी की शिकायत सुन रवि कपिल मुनि के घर पहुंचे और कपिल मुनि के परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज करने लगा, जिसपर दोनों तरफ से वाद विवाद बढ़ता गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष से लोग आपस में लाठी चलाने लगे. इसी बीच मारपीट का बीच बचाव करने पहुंचे कपिल मुनि के सिर पर एक लाठी का प्रहार हुआ, जिससे वह जमीन पर अचेत होकर गिर पड़े. अचेता अवस्था में परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. रविवार की रात इलाज के दौरान कपिल मुनि की मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया घायल ग्रामीणों का इंजरी काट इलाज के लिए अस्पताल भेजे थे, जिसमें चिकित्सकों द्वारा एक मरीज को रेफर किया गया था, जिसमें उसकी मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने बोला है, दाह संस्कार के बाद प्राथमिकी के लिए आवेदन देंगे. आवेदन मिलने पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है