प्लस टू खेल मैदान के शौचालय में प्रवेश के दौरान करेंट से युवक की मौत
शनिवार की अहले सुबह प्लस टू खेल मैदान में बने शौचालय में गेट से प्रवेश के दौरान एक 24 वर्षीय युवक की विद्युत करेंट लगने से मौत हो गयी.
रामगढ़. शनिवार की अहले सुबह प्लस टू खेल मैदान में बने शौचालय में गेट से प्रवेश के दौरान एक 24 वर्षीय युवक की विद्युत करेंट लगने से मौत हो गयी. मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया शौचालय के ऊपर लगे लोहे के करकट के ऊपर से गुजरा 440 वोल्ट के कवर रहित तार में प्रवाहित बिजली के कारण करेंट लगने से बताया जा रहा है. दरअसल, शनिवार की अहले सुबह वर्षों से अपने ननिहाल गोडसरा में रहकर पढ़ाई व सेना में बहाली को लेकर तैयारी करने लिए अशोक कुमार यादव पिता रामानंद यादव प्रत्येक दिन की तरह घर से निकलकर पास के खेल मैदान पर दौड़ लगाने के लिए गया था. इसी दौरान उसे शौच की तलब हुई, तो घर जाने के बजाय अशोक मैदान के उत्तर विद्यालय के बच्चों के लिए बनाये गये शौचालय में शौच के लिए जाना चाहा, किंतु लोहे के गेट में ताला बंद होने के कारण अशोक गेट के ऊपरी सतह के थोड़े गैप के बीच से घुसकर अंदर प्रवेश करना चाहा, किंतु वह गेट से नीचे गिरा और तुरंत दम तोड़ दिया. इधर, मैदान में पहुंचे खिलाड़ियों ने गेट के उस पार युवक को घायल अवस्था में देखा तो विद्यालय के पहरेदार को इसकी जानकारी दी व गेट को खोलते हुए युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों की चीत्कार से सबकी आंखें नम हो गयीं. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पैतृक गांव नुआंव के बड्ढ़ा से माता-पिता व छोटे भाई अस्पताल पहुंचे व बेटे के शव से लिपटकर रोते दिखे. बताते चलें मृतक अशोक बचपन से ही माता-पिता को छोड़ अपने नाना निठोहर यादव व मामा राम प्यारे व राम दुलार के साथ ननिहाल गोडसरा में रहकर पढ़ाई पूरी करते हुए सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था. युवक की मौत पर परिजनों के साथ खेल मैदान पर डेली प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी भी फूट-फूट कर रो रहे थे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि युवक की मौत करकट में आयी करंट से हुई या गेट के ऊपर से नीचे गिरने के कारण हुई है. हालांकी, घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा को लेकर करकट से सटकर गुजरे विद्युत कवर रहित तार को सूखे बांस की टहनी से हटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है