13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को झांसा देकर गहने लेकर ठग हुआ फरार

थाना क्षेत्र के अटरिया गांव के एक घर की महिलाओं को झांसा देते हुए सोने के गहने लेकर बाइक सवार दो ठग फरार हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी

दुर्गावती. थाना क्षेत्र के अटरिया गांव के एक घर की महिलाओं को झांसा देते हुए सोने के गहने लेकर बाइक सवार दो ठग फरार हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची 112 डायल की पुलिस मामले में जांच पड़ताल की. इस मामले में गांव के रामदहिन उर्फ माना सिंह द्वारा पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव में दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से हर्बल एमसीए कंपनी का प्रचार प्रसार करते पहुंचे. दोनों युवक कंपनी के नाम साबुन, शैंपू, क्रिम आदि प्रोडक्ट भी लिए हुए थे. इसके अलावा सोना चांदी जैसे गहने साफ करने की बातें भी कर रहे थे. इसी क्रम में गांव के एक घर की महिला को झांसा देकर उनके गहने साफ़ कर नया जैसा चमकने की बातें करने लगे. इसके बाद इन लोगों के विश्वास में आकर महिला ने घर से सोने के लाकेट, मंगलसूत्र आदि साफ करने के लिए दे दिया. इसके बाद दोनों ने पानी भरे एक टिफिन में ढक्कन बंद कर 10 मिनट के लिए आग पर रख खोलने की बात कही. उसे लेकर महिला घर के अंदर चली गयी. जब महिला लगभग 10 मिनट बाद ढक्कन को खोली, तो टिफिन का पानी मटमैला दिखा व गहने गायब थे. फिर क्या महिला ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक अगल बगल के लोग बात को समझ पाते कि तब तक दोनों बाइक सवार ठग झांसा देकर महिला के गहने लेकर भाग निकले थे. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस की वाहन अटरिया गांव पहुंच मामले की जांच पड़ताल की. खबर लिखे जाने तक ठगों का पता नहीं चल पाया. इधर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें