Loading election data...

27 घंटे बाद भी दुर्गावती नदी में डूबे वृद्ध का नहीं चला पता

रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत निसिझा गांव के दुर्गावती नदी में 65 वर्षीय वृद्ध शुक्रवार को पैर फिसलने से डूब गये. लोगों को जानकारी मिलने के बाद खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:05 PM

रामपुर. रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत निसिझा गांव के दुर्गावती नदी में 65 वर्षीय वृद्ध शुक्रवार को पैर फिसलने से डूब गये. लोगों को जानकारी मिलने के बाद खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. शनिवार को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी. घटना के 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर दुर्गावती नदी में खोजबीन शुरू की, लेकिन 27 घंटे बाद भी खबर लिखे जाने तक नदी में वृद्ध का कुछ पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार, वृद्ध शुक्रवार को लगभग साढ़े तीन बजे गांव के पूरब दुर्गावती नदी में शौच के लिए गये थे, जहां पैर फिसलने से नदी की तेज धारा में बह गये. पशुओं के लिए चारा काट रही महिलाओं ने देखकर गांव में जाकर हो हल्ला किया. परिजन और ग्रामीणों ने स्थल पर पहुंच कर स्थानीय मुखिया को जानकारी दी. स्थानीय तैराक नदी में खोजने लगे, लेकिन उक्त व्यक्ति नहीं मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल 112 नंबर पर दी गयी. सूचना पर करमचट थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली. बीडीओ सह प्रभारी सीओ दृष्टि पाठक द्वारा वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित कर एसडीआरएफ टीम की मांग की. एसडीआरएफ टीम 24 घंटे बाद शनिवार की शाम पांच बजे पहुंची. इस दौरान बीडीओ, थानाध्यक्ष, मुखिया मंटू शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थे. एसडीआरएफ की टीम की नदी में उतर कर खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चला. अंधेरा होने के बाद खोजबीन बंद करना पड़ा. वहीं, रविवार सुबह फिर से टीम द्वारा खोजबीन शुरू करने की जानकारी मिली है. नदी में डूबे निसिजा के वृद्ध सुदर्शन शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरे पिता घर से कब निकले, किसी को कुछ पता नहीं है. जब गांव की महिलाओं द्वारा नदी में बहने की बात कही गयी, तो परिजन व ग्रामीणों के साथ देर शाम तक लगभग पांच छह घंटे नदी में खोजा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इस मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एसडीआरफ की टीम द्वारा भी खोजबीन की गयी, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. रविवार की सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन नदी में चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version