भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी में एक युवक घायल, रेफर
गुरुवार की दोपहर चंदेश गांव के बधार में सरकारी जमीन पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा खोदे जा रहे बाहा (पइन) को लेकर दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान चलायी गयी गोली से चंदेश गांव के राजाराम राय उर्फ डब्बू राय गंभीर रूप से घायल हो गये.
नुआंव. गुरुवार की दोपहर चंदेश गांव के बधार में सरकारी जमीन पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा खोदे जा रहे बाहा (पइन) को लेकर दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान चलायी गयी गोली से चंदेश गांव के राजाराम राय उर्फ डब्बू राय गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली युवक के सिर में लगने से स्थित नाजुक बनी हुई है. इधर ली लगने के बाद घायल युवक को परिजनों द्वारा इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से चंदेश गांव के बधार में सरकारी जमीन पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा बाहा खुदाई को लेकर दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर तनाव बना हुआ था. इसको लेकर कुछ दिनों पहले अंचल के सीओ द्वारा उक्त स्थल पर सरकारी अमीन भेजकर उक्त भूमि की पैमाइश भी करायी गयी थी. आज एक बार फिर घटना स्थल पर लघु सिंचाई के इंजीनियर द्वारा पइन की खुदाई को लेकर हुई मापी के दौरान दो पक्षों के बीच तकरार बढ़ी, आपस में मारपीट हई व मारपीट के दौरान चली गोली से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन पर बाहा खुदाई को लेकर हुई मारपीट के दौरान गोलीबारी हुई है, जिसमें एक लोग डब्बू राय घायल है. घायल गोली से है या किसी अन्य चीज से यह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. पीड़ित पक्ष द्वारा अभी लगभग तीन लोगों के विरुद्ध आवेदन दिये जा रहे है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है. फोटो,,,रेफरल अस्पताल में घायल का इलाज करते स्वास्थ कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है