11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान हुई मौत

भभुआ-मोहनिया पथ पर स्थित बबुरा गांव के समीप इसी महीने के छह तारीख को अज्ञात वाहन की चपेट में आये चैनपुर के एक युवक की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हो गयी.

चैनपुर. भभुआ-मोहनिया पथ पर स्थित बबुरा गांव के समीप इसी महीने के छह तारीख को अज्ञात वाहन की चपेट में आये चैनपुर के एक युवक की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक युवक चैनपुर बाजार के कस्बा मुहल्ला निवासी अफजल अंसारी का 21 वर्षीय पुत्र इसरार अंसारी बताया जाता है. इसरार की मौत की खबर जैसे ही उसके घर वालों को मिली, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. एंबुलेंस के माध्यम से शनिवार की सुबह मृतक का शव उसके घर पहुंचा, इसके बाद परिजनों में चीत्कार मच गया जिसने भी सुना वह मृतक के घर पहुंचा, जहां लोग परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे. # बहन से मिलकर लौटने के दौरान हुआ था हादसा- चैनपुर बाजार के कस्बा मुहल्ला निवास अफजाल अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र इसरार अंसारी की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हो गयी. इस मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता अफजल अंसारी ने आंखों से छलकते आंसुओं को रोकते हुए बताया कि छह जुलाई को उनका पुत्र इसरार अपने साथी मुहल्ले के ही सादिक अंसारी के पुत्र सद्दाम अंसारी के साथ बहन से मिलने मोहनिया थाना क्षेत्र के भीट्टी गांव गया हुआ था, वहां से शाम को लौट के दौरान बबुरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे इसरार और सद्दाम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने बताया कि जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना उन्हें मिली, वह अन्य लोगों को साथ में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल इसरार व सद्दाम को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. अफजल अंसारी ने बताया कि सद्दाम का इलाज वाराणसी में ही किया गया, लेकिन उनके पुत्र इसरार को वाराणसी से 24 जुलाई को चिंताजनक स्थिति में दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान 25 जुलाई की सुबह उसकी मौत हो गयी. # घायल सद्दाम ने दिया भभुआ थाने में आवेदन- भभुआ-मोहनिया पथ पर स्थित बबुरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल दो बाइक सवारों में गंभीर रूप से घायल इसरार की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गयी, वहीं दूसरे घायल सद्दाम अंसारी द्वारा भभुआ थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है. दिये गये आवेदन में सद्दाम अंसारी में बताया कि वह इसरार अंसारी के साथ बाइक से मोहनिया से घर जाने के लिए लौट रहा था, तभी बबुरा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये. इस दुर्घटना के बाद इसरार अंसारी की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि उसका इलाज वाराणसी में हुआ. परिजनों ने बताया कि इसरार अंसारी बिजली की वायरिंग करने का कार्य करता था. वह तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था. लोगों के मुताबिक व काफी मिलनसार स्वभाव का था. इधर, उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्हें समझाने में आसपास के लोग लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें