14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से चैनपुर के युवक की मौत, एक घायल

मोहनिया-आरा मार्ग पर परसथुआ व कोचस के बीच सेमरिया के पास मंगलवार की दोपहर वाहन के धक्के से स्कूटी पर सवार चैनपुर के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये,

चैनपुर. मोहनिया-आरा मार्ग पर परसथुआ व कोचस के बीच सेमरिया के पास मंगलवार की दोपहर वाहन के धक्के से स्कूटी पर सवार चैनपुर के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही किया गया. घायलों में चैनपुर बाजार निवासी स्व जोखु माली का 32 वर्षीय पुत्र संजय माली व स्व रामजी माली का पुत्र कमाता प्रसाद माली उर्फ भानु माली बताये जाते हैं. भानु मालिक का इलाज स्थानीय क्लीनिक में ही किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल संजय माली को चिंताजनक स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. ट्राॅमा सेंटर में चिकित्सक द्वारा संजय माली को मृत घोषित कर दिया गया. संजय मलिक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक का शव जैसे ही घर पहुंचा, मृतक की पत्नी निशा देवी पति के शव से लिपटकर विलाप करने लगी, जिसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें छलक उठी. निशा देवी रोते-रोते बार-बार बेहोश भी हो जा रही थी, जिसे लोगों द्वारा समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. # रिश्तेदारी में जाने के दौरान हुई दुर्घटना – पता चला है की रिश्तेदारी में रिश्तेदार की मौत के बाद वहां लोगों से मिलने के लिए भानु माली और संजय माली स्कूटी से रोहतास के रामपुर जा रहे थे. सिमरिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हो गये. संजय माली की मौत की खबर जैसे ही चैनपुर मृतक के घर पर पहुंच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. मृतक का एक बेटा तीन वर्ष का व एक बच्ची तीन महीने की बतायी जाती है. मृतक संजय माली के पिता की कुछ दिन पूर्व ही मौत हुई थी. जहां उनकी अर्थी की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब संजय माली की मौत के बाद उनका पूरा परिवार अनाथ हो गया है. बनारस से लौटने के बाद परिजन शव को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे, जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें