दुर्गावती. शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के रोहुआ खुर्द गांव निवासी 20 वर्षीय ट्रैक्टर चालक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. जानकारी के अनुसार, रोहुआ खुर्द निवासी विजय राम उर्फ ढुकुर राम का पुत्र उमाकांत राम उर्फ शर्मा राम क्षेत्र के ही एक सीमेंट फैक्ट्री से ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड कर यूपी के मऊ (गाजीपुर) के लिए निकला था. शुक्रवार की अहले सुबह मऊ के निकट पहुंचा ही था कि एक मोड़ के समीप घना कोहरे के कारण सामने से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक में टक्कर हो गयी. नतीजा ट्रैक्टर पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक उमाकांत राम की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते पर शव लाने के लिए दुर्घटना स्थल मऊ के लिए परिजन निकल पड़े थे. वहीं, दूसरी तरफ घर परिवार में चीत्कार मच गया. यह अपने माता-पिता की चार बेटियों व दो बेटों के बीच का छोटा पुत्र था. गरीब परिवार में जन्मे उमाकांत ट्रैक्टर चालक के रूप में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी तथा इसकी चार बहनों में शामिल लाखा कुमारी और धाना कुमारी की भी शादी नहीं हुई है. बड़े भाई आकाश कुमार तथा माता बासमती सहित बहनों के करुण चीत्कार से ढांढस बधाने दरवाजे पर पहुंचे लोगों की आंखों से आंसू झलक पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है