रामगढ़. शुक्रवार की देर शाम ककरैत अकोढी नहर पथ पर महुवर मोड़ के समीप ट्रैक्टर की ट्राली में बाइक से हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर बैठी युवती गंभीर रूप से घायल है. रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा घायल का प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया. मृतक युवक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के पचिलखी गांव के मुकुल तिवारी पिता उदय नारायण तिवारी के रूप में की गयी है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के देर शाम ककरैत नहर पथ के रास्ते देवलिया होते हुए ईंट लदा ट्रैक्टर खोरहरा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान देवलिया तरफ से आ रहे अपाचे बाइक से युवक द्वारा वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण महुवर नहर पुल के समीप पीछे से ट्रैक्टर ट्राॅली से सीधी टकरा गया, जिसमे बाइक के परखचे उड़ गये व युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में हुई तेज आवाज के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जहां बाइक से कुछ दूर पड़े एक युवती दर्द से कराह रही थी. मौके की नजाकत को देखते हुए महूवर गांव के समाजसेवी अनिल गौड़ द्वारा अपनी स्कॉर्पियो से घायल युवती को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया. खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है