Loading election data...

टेंपो व इ-रिक्शे की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, युवक घायल

सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया मोड़ के पास गुरुवार की सुबह इ-रिक्शा व टेंपो की आमने सामने की जोरदार टक्कर में टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 8:50 PM

रामपुर/भभुआ ग्रामीण. क्षेत्र में तेज रफ्तार की कहर जारी है. सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया मोड़ के पास गुरुवार की सुबह इ-रिक्शा व टेंपो की आमने सामने की जोरदार टक्कर में टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर सोनहन पुलिस पहुंच गयी और दोनों युवकों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गयी, जहां अस्पताल पहुंचते ही जांच के बाद चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है. मृतक व्यक्ति की पहचान बेलांव थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव निवासी राम नगीना सिंह के 48 वर्षीय पुत्र शिव भजन सिंह के रूप में हुई, जबकि घायल युवक उक्त गांव के श्याम नारायण पाल का 23 वर्षीय पुत्र दीपक पाल बताये जाते हैं. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवक ने बताया कि दोनों लोग गांव से भभुआ के लिए बेलांव से टेंपों पर सवार होकर आ रहे थे. सेमरिया मोड़ के पास भभुआ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे इ-रिक्शे व टेंपो में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो पलट गया और आगे बैठे शिव भजन की चोट लगने से मौत हो गयी. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, पत्नी अनिता देवी, माता-पिता व बेटा-बेटी का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक को एक बेटी व दो बेटा बताये जाते हैं. सोनहन पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया, उसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को शव दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया. हादसे की जानकारी पर जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भी सदर अस्पताल पहुंचे और उनके द्वारा परिजनों को दुख की घड़ी में सांत्वना देते हुए ढांढस बढ़ाया गया. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. – सड़क पर सवारियों को तड़पता छोड़ भाग गया टेंपो चालक घटना के बाद सभी टेंपो में सवार सवारियों को तड़पता छोड़ टेंपो चालक भाग निकला. उधर से गुजर रहे राहगीर व स्थानीय लोगों द्वारा पलटे टेंपो को सीधा कर सोनहन थाना व 112 नंबर पर डायल कर घटना की सूचना दी गयी. घटना की सूचना पाकर सोनहन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल दोनों लोग को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक द्वारा शिव भजन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं, घायल युवक का भर्ती कर इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version