24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शे पर सवार व्यक्ति से दो लाख रुपये की लूट

मोहनिया में एनएच दो के किनारे स्थित स्वास्तिक होटल के पास बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने इ-रिक्शा सवार व्यक्ति से दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये

मोहनिया/कर्मनाशा. मोहनिया में एनएच दो के किनारे स्थित स्वास्तिक होटल के पास बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने इ-रिक्शा सवार व्यक्ति से दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. उक्त घटना को बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. पीड़ित व्यक्ति दुर्गावती थानाक्षेत्र के नुआंव का रहने वाला मो नूर अंसारी है. वह मोहनिया एसबीआइ बैंक से रुपये निकालकर अपने गावं इ-रिक्शा से नुआंव जा रहा था. जानकारी के अनुसार, नुआंव गांव निवासी मो नूर अंसारी बुधवार को मोहनिया स्टेट बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर इ-रिक्शा से घर लौट रहे थे. इस रिक्शे में तीन-चार लोग सवार थे. एनएच दो पर स्वास्तिक होटल के पास पीछे से आकर बाइक सवार दो अपराधियों ने इ-रिक्शा सवार से बैग समेत रुपये छीनकर टोल प्लाजा की ओर भाग निकले. रुपये छीनते समय इ-रिक्शा सवार नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी को खंगाला. पीड़ित ने बताया कि इ-रिक्शा पर सवार होकर दो लाख रुपये बैग में लेकर घर वापस हो रहा था. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एमपी कॉलेज के समीप से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. इस संबंध में मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटना कि सूचना मिलने पर हम घटना स्थल पर पहुंच गये है. पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. दो लाख रुपये लूट की बात बतायी गयी है. उक्त व्यक्ति का बैंक से पीछा किया गया है. बैक का सीसीटीवी कैमरा खंगाला जायेगा, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें