बर्थडे पार्टी में डांसर से की छेड़खानी, तो दोस्त ने ही गोली मारकर की हत्या

शुक्रवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद में बर्थडे पार्टी में बार बाला के साथ छेड़खानी करने पर दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:53 PM
an image

भभुआ कार्यालय. शुक्रवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद में बर्थडे पार्टी में बार बाला के साथ छेड़खानी करने पर दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान फकराबाद मुड़ी गांव के बीच शुक्रवार की रात लगभग दो बजे की गयी है. जिस युवक की हत्या हुई है, वह चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव के निजामुद्दीन अंसारी का बेटा नौशाद अंसारी है. घटना की जानकारी मिलने पर देर रात ही भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार सहित चैनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल फकराबाद गांव पहुंची, जहां हत्या के शिकार युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक सहित दो खोखा बरामद किया है. घटना की जानकारी होने पर शनिवार सुबह एसपी हरिमोहन शुक्ला सहित एसएफएल की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए घटना स्थल पर पहुंची. घटनास्थल की बारीकियों से जांच करने के बाद एसपी ने मौजूद एसडीपीओ से मामले का अनुसंधान करने और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नौशाद लूट सहित कई मामलों में पहले जेल भी जा चुका है, इसके साथ ही जिन लोगो पर उसकी हत्या के आरोप हैं, वे सभी भी पूर्व में उसके आपराधिक घटनाओं में सहयोगी रह चुके हैं. इन सबके बीच बर्थडे पार्टी के दौरान बार बाला के साथ छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद जब बर्थडे पार्टी समाप्त हो गयी और वहां से वापस घर जाने लगे, तब रास्ते में फकराबाद से बाहर बार बाला के साथ छेड़खानी को लेकर अपराधियों के जिन दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, वे सभी एक बार फिर फकराबाद गांव के बाहर आपस में भिड़ गये. इसी दौरान थाना चैनपुर गांव लक्ष्मनपुर के रहने वाले प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता ने नौशाद की गोली मारकर हत्या कर दी. प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता फकराबाद गांव की बगल में स्थित भदौरा में अपनी रिश्तेदारी में रहता था. = अमित ने अपने बर्थडे पार्टी पर अपराधियों का लगाया था जमावड़ा बीते शुक्रवार को फकराबाद के रहने वाले अमित का बर्थडे था. इस मौके पर पंचायत भवन पर अमित ने बर्थडे पार्टी रखा था, जिसमें डांस के लिए बार बालाओं को बुलाया गया था. इसके साथ ही अमित द्वारा अपराध की दुनिया में उसके सहयोगी रहे अन्य अपराधियों को भी बुलाया गया था, जिसमें अपराधी हथियार के साथ शामिल हुए थे. बर्थडे पार्टी के दौरान खाने-पीने के बाद जब बार बालाओं का नाच गान शुरू हुआ तो शराब के नशे में हाथ में हथियार लेकर बर्थडे पार्टी में शामिल अपराधियों द्वारा बार बालाओं के साथ छेड़खानी किया जाने लगा. चांद के बड़हरिया का रहने वाला नौशाद भी इसी दौरान बार बालाओं के साथ नाचने के क्रम में छेड़खानी शुरू कर दी, इसी पर बर्थडे पार्टी का आयोजन करने वाले अमित को गुस्सा आ गया और वह नौशाद को ऐसा करने से मना करने लगा. इसपर नौशाद नहीं माना और उसने अमित की पिटाई कर दी. अमित की पिटाई किये जाने से लक्ष्मनपुर के रहने वाले प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता गुस्सा हो गया. वह बर्थडे पार्टी में हथियार लेकर आया था और नौशाद को हथियार लहराते हुए मार देने की धमकी दी, इस बात पर नौशाद नाराज हो गया और वह वहां से निकलकर रास्ते में अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ भदौरा जाने वाले रास्ते पर प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता का इंतजार करने लगा. कुछ देर बाद जब राम प्यारे उर्फ नेता फकराबाद के अमित के साथ अपने रिश्तेदारी में भदौरा जाने लगा, तो पहले से इंतजार कर रहे नौशाद ने अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ उसे घेर लिया और वहां पर उनके बीच एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया. इसी बीच प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता ने पिस्तौल निकाल कर नौशाद को गोली मार दी, गोली नौशाद के सीने में लगी और उसकी मौत हो गयी. इधर, नौशाद के अन्य सहयोगी उसे पकड़ कर मार ना दें इसलिए वह अपनी बाइक छोड़ कर वहां से अपने सहयोगी अमित के साथ फरार हो गया. जिस समय नौशाद को प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता द्वारा गोली मारी गयी, उस समय नौशाद के साथ नारांव का लालू राम, उसका भाई विकास राम, मोकरी के अमन पटेल सहित दो अन्य लोग भी मौजूद थे. नौशाद की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना नरांव के लालू राम द्वारा ही पुलिस को दी गयी थी. इसकी सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां पर नौशाद को गोली मारकर भागने वाले प्यारेलाल की बाइक घटनास्थल से बरामद की गयी. इसके साथ ही दो खोखा भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. = अमित व नौशाद के बीच पहले भी जेल में हुआ था विवाद एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि फकराबाद के अमित जिसकी बर्थडे पार्टी थी और जिस नौशाद की हत्या हुई है, उन दोनों के बीच पहले भी मारपीट व विवाद हुआ था. दोनों ही एक लूट के मामले में जब जेल गये थे, तो जेल के अंदर भी अमित और नौशाद के बीच मारपीट हुई थी. चुकी यह सब मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और अपराध में एक-दूसरे के सहयोगी थे. इसलिए लालू राम के कहने पर अमित ने नौशाद को अपने बर्थडे पार्टी पर बुलाया था और जब अमित के बर्थडे पार्टी में ही उसे नौशाद ने पीट दिया, तो इससे प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता ने अमित के पक्ष से नौशाद को मार देने की धमकी दी और इसी बात पर नौशाद रास्ते में प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता को मारने के लिए इंतजार रहा था, लेकिन यहां मामला उलटा पड़ गया. नौशाद प्यारेलाल कुमार को मार पाता इससे पहले ही राम प्यारे उर्फ नेता ने नौशाद की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के मामले में किसी की नहीं हुई है गिरफ्तारी शुक्रवार को अमित का जो बर्थडे पार्टी फकराबाद पंचायत भवन में मनाया जा रहा था, वहां पर दरअसल अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ था. पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि जिस युवक नौशाद की हत्या हुई है वह भी मनिहारी में लूट के मामले में पहले जेल जा चुका है. इसके अलावा प्यारेलाल कुमार, फकराबाद का अमित, नारांव का लालू राम, उसका भाई विकास राम, मोकरी का अमन पटेल यह सभी पहले लूट सहित अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. वहीं, उक्त मामले में हत्या करने वाले प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता या फिर उसके साथ मौजूद व बर्थडे पार्टी आयोजित करने वाले फकराबाद के अमित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे हत्याकांड के उद्भेदन न का दावा कर रही है. साथ ही घटनास्थल से जो बाइक बरामद की गयी है और जिससे प्यारेलाल ने घटनास्थल पर आकर नौशाद को गोली मार दी और जल्दीबाजी में उसे बाइक छोड़ कर भागना पड़ा था, उस बाइक को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है, बरामद की गयी बाइक प्यारेलाल कुमार के ही नाम से है. = क्या कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि उक्त हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. नौशाद की हत्या प्यारेलाल कुमार उर्फ नेता व उसके एक सहयोगी द्वारा की गयी है. अधिक संभावना है कि उसका सहयोगी फकराबाद का अमित ही है. पुलिस द्वारा उक्त दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द हत्या में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इनसेट हथियारों से लैस अपराधियों का लगा जमावड़ा, पुलिस को भनक तक नहीं = बेखौफ अपराधी हथियार लहराते बार बालाओं के साथ लगा रहे थे ठुमके = पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत होता तो पकड़े जाते सभी अपराधी भभुआ कार्यालय. शुक्रवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र की फकराबाद में घटित घटना पुलिस के सूचना तंत्र पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. बड़ा सवाल यह है कि फकराबाद में आधा दर्जन से अधिक अपराधियों का जमावड़ा हुआ, यही नहीं हथियारों से लैस अपराधी बार बालाओं के नृत्य पर हथियार लहराते हुए ठुमके लगा रहे थे. मामला यहीं तक नहीं रुका बल्कि बेखौफ अपराधी बर्थडे पार्टी में हथियारों के बल पर बार बालाओं के साथ छेड़खानी भी कर रहे थे, लेकिन खास बात यह भी है कि चैनपुर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. गांव में तैनात चौकीदार से लेकर पुलिस का सूचना तंत्र आखिर कहां सो गया था कि फकराबाद में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले गंभीर अपराध के अपराधी एक जगह एकत्रित हुए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. यही नहीं बार बालों के नृत्य पर अपराधियों द्वारा इस तरह से हथियार लहराने से लेकर छेड़खानी की जा रही है, इसकी भी खबर पुलिस को नहीं मिलना स्पष्ट रूप से पुलिस के सूचना तंत्र पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. अगर नियमों की बात करें तो कहीं भी अगर किसी तरह का नाच व गाने का प्रोग्राम आयोजित करना है तो इसके लिए थाने को सूचित करना अनिवार्य हाेता है, लेकिन बगैर किसी सूचना के फकराबाद में बर्थडे पार्टी पर नाच व गाने की व्यवस्था की गयी थी, यही नहीं यह नाच व गाने की व्यवस्था सरकारी भवन में की गयी थी, जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र के अपराधी वहां एकत्रित हुए और हथियार लहराते के साथ-साथ छेड़खानी तक कर रहे थे, इसके बाद उनके बीच विवाद हुआ और फिर मामला हत्या तक पहुंच गया और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लगी. अब इस घटना के बाद पुलिस उद्भेदन का दावा कर रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पुलिस का सूचना तंत्र अगर मजबूत होता तो शायद इस तरह हत्या की घटना घटित ही नहीं होती और हथियारों के साथ मौजूद वहां अपराधी पहले ही पुलिस द्वारा पकड़ लिये जाते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version