बहुवरा गांव के युवक की अपराधियों ने की चाकू से गोदकर हत्या

गुरुवार की सुबह कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के बधार में एक 22 वर्षीय युवक की अपराधियों द्वारा चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान बनके बहुआरा गांव के मनीर अंसारी के पुत्र साबिर के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:54 PM

नुआंव. गुरुवार की सुबह कुढ़नी थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के बधार में एक 22 वर्षीय युवक की अपराधियों द्वारा चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान बनके बहुआरा गांव के मनीर अंसारी के पुत्र साबिर के रूप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, बनके बहुआरा गांव के मनीर अंसारी का 22 वर्षीय बेटा साबिर चेन्नई के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था, चार दिनों पहले ही वह अपने गांव आया था. बुधवार की शाम से ही युवक के लापता हो जाने से परिजन काफी परेशान थे. देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की गयी, पर उसका कहीं पता नहीं चला. इधर, गुरुवार की सुबह गांव के दक्षिण वनके बहुआरा व दुमदुमा गांव के बीच बधार में साबिर की चाकू से गोद कर हत्या के बाद शव फेंका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. बताते चले मनीर के चार बेटे व एक बेटी है. बेटी की शादी होने के बाद बड़े बेटे कयामुद्दीन, रियाजुद्दीन व जलालुद्दीन तीनों पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाते हैं, जबकि सबसे छोटा मृतक साबिर पिछले चार वर्षो से चेन्नई के एक प्राइवेट कंपनी में काम करके परिजनों का भरण पोषण करता था. युवक की हत्या किन कारणों से की गयी हैं, यह गांव में अभी भी अबूझ पहेली बनी है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, हत्या क्यों और किसने की, इसे जानने के लिए ग्रामीण उत्सुक हैं. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गयी है. परिजनों द्वारा अभी किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. मृतक के पिता द्वारा बताया गया है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद थाने आकर पुलिस को आवेदन देंगे, पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version