शहर में दिनदहाड़े युवक की चाकू से गोदकर हत्या
शुक्रवार को भभुआ शहर में दिनदहाड़े एक 18 वर्षीय युवक की हवाई अड्डा जाने वाले मेन रोड पर बैखौफ अपराधियों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. उक्त युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बड़की देवरजी गांव निवासी अजय पांडेय का बेटा रिशु पांडेय है.
भभुआ सदर. शुक्रवार को भभुआ शहर में दिनदहाड़े एक 18 वर्षीय युवक की हवाई अड्डा जाने वाले मेन रोड पर बैखौफ अपराधियों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. उक्त युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बड़की देवरजी गांव निवासी अजय पांडेय का बेटा रिशु पांडेय है. वह सुबह साढ़े दस बजे वीआईपी कॉलोनी गली नंबर तीन के समीप अपने दोस्त के साथ खड़ा था. इसी दरम्यान उक्त युवक को बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. चाकू मारकर बदमाशों के भाग जाने के बाद सड़क पर घायल पड़े युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा सदर अस्पताल के सामने सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया गया. युवक की हत्या से आक्रोशित परिजनेां द्वार हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा व हथियार के लाइसेंस देने की मांग करते हुए दोपहर दो बजे शव को सदर अस्पताल के समीप मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इस दौरान लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग पुलिस मुर्दाबाद कैमूर पुलिस हाय हाय के नारे लगा रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय आदि द्वारा लोगों को समझाया गया और एसडीपीओ ने उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. एसडीपीओ के आश्वासन पर लोग सड़क से हटने को तैयार हो गये. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुनः सदर अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के पिता और परिजनों से पूछताछ की. एसपी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि डीआईयू और पुलिस की स्पेशल टीम लगी हुई है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मृतक के पिता ने इस दौरान मुआवजा सहित आर्म्स का लाइसेंस दिलाने की एसपी से गुहार लगायी, जिसपर एसपी ने उनकी मांगों पर नियमानुकुल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसपी के आश्वासन के बाद सदर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया. शहर में दिनदहाड़े चाकू मारकर निर्मम तरीके से हुई हत्या की जानकारी पर भभुआ विधायक भरत बिंद, पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय, पूर्व जिप सदस्य चंचल मिश्रा सहित अन्य लोगो भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां दिनदहाड़े हुई इस घटना की निंदा करते हुए आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की गयी. =बकझक और झगड़े के बाद बाइक सवार बदमाश ने मार चाकू घटना के संबंध में पता चला है कि मृत युवक रिशु पांडेय शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे अपने दोस्तों के साथ वीआईपी कॉलोनी गली नंबरर तीन के समीप खड़ा था .प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आये, जिनसे रिशु और उसके साथ रहे लकी पटेल आदि का बकझक और झगड़ा हुआ. इस दौरान ही बाइक सवार एक युवक ने चाकू निकाल लिया और रिशु के पेट और गरदन में चाकू मार मौके से भाग निकला. इधर मृतक के पिता का कहना था कि उनका भभुआ के अष्टभुजी चौक वार्ड एक में अपना मकान है, जहां उसका बेटा रहकर पढ़ाई करता था. गुरुवार को वह अपने गांव देवरजी गया हुआ था. शुक्रवार को रिशु के दादा जी का पितृपक्ष की तिथि थी, लेकिन किसी का फोन आने पर वह गुरुवार की रात को भभुआ आ रहा था. इसके लिए उसे मना भी किया गया, लेकिन उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसका बेटा बिना बताये ही रात को भभुआ डेरे पर आ गया था. सुबह उन्हें जानकारी मिली कि भभुआ वीआईपी कॉलोनी के समीप उनके बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. घायल युवक की मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो युवक को बदमाशों द्वारा चाकू मार भागने के बाद लोग घायल हुए युवक की मदद करने की जगह लोग उसका वीडियो बनाते रहे. इस दौरान चाकू के हमले से बुरी तरह से घायल हुआ युवक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया. हालांकि, इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे समाजसेवी अजय सिंह द्वारा चाकू मारकर भाग रहे युवकों को पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन बदमाश पकड़ छुड़ा भाग निकले. इसके बाद अजय सिंह और अन्य लोगों द्वारा घायल तड़प रहे युवक को ई रिक्शा पर लादकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां लाये जाने में देरी होने की वजह से युवक ने दम तोड़ दिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी शुक्रवार को शहर में दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि युवक की हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए डीआईयू और सदर थाने की पुलिस लगी हुई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल घटना के वक्त मृतक के साथ रहे लकी पटेल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. – = मोबाइल फोन छीनने के विवाद में हुई हत्या सीडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि उक्त हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया है कि कुछ दिनों पहले पोस्ट ऑफिस गली के रहने वाले शक्तिमान के भाई का मोबाइल रिशु द्वारा छीन लिया गया था. उक्त मामले में मोबाइल छीनने की प्राथमिकी भभुआ थाने में दर्ज करायी गयी थी, जिसमें रिशु पांडे व लकी पटेल को नामजद आरोपित बनाया गया था. मोबाइल छीनने के मामले में प्राथमिक दर्ज कराये जाने से रिशु व लकी पटेल काफी गुस्से में था और बदला लेने के फिराक में थे. इसी बीच शक्तिमान अपने दो अन्य साथियों के साथ देवरजी जा रहा था, इसी दौरान वीआईपी कॉलोनी के पास लकी पटेल व रिशु पांडे द्वारा उन्हें रोका गया. शक्तिमान व उसके दो अन्य सहयोगी चाकू के साथ लैस थे, उन्होंने रिशु व लकी पटेल को देखते ही चाकू से हमला कर दिया. रिशु पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किये जाने के कारण वह सड़क पर गिर गया. वहां पर दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्ष से जख्मी हुए हैं. चाकू से मारे जाने के कारण रिशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे जब तक सदर अस्पताल लाया जाता, तब तक उसकी रास्ते में मौत हो चुकी थी. उक्त मारपीट में कई और लोग भी जख्मी हुए है. = सड़क पर होता रहा चाकूबाजी व मारपीट, लोग बने रहे मूकदर्शक सबसे बड़ी बात की शहर के हवाई अड्डा जाने वाले में रोड पर दिनदहाड़े मारपीट व चाकूबाजी होती रही, लेकिन वहां खड़े लोग में से कोई भी उसे रोकने के लिए तैयार नहीं हुआ. बल्कि लगभग 5 मिनट तक वहां पर चाकूबाजी व मारपीट की घटना घटित होती रही और लोग मूकदर्शक बने रहे. बल्कि कुछ लोगों द्वारा घटना का वीडियो भी बनाया जाता रहा. लेकिन कोई किसी भी तरह से मदद के लिए आगे आने को तैयार नहीं था या कोई भी व्यक्ति अपराधियों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसका नतीजा रहा कि बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े में रोड पर चाकू मार कर युवक की हत्या कर बड़े आराम से फरार हो गये और उन्हें कोई पकड़ा तक नहीं. = पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार घटना के बाद एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा तत्काल भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में भभुआ के थानेदार मुकेश कुमार इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी के साथ खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया. सीडीपीओ शिव शंकर कुमार द्वारा बताया गया कि ताबड़तोड़ छापेमारी कर घटनास्थल पर मौजूद व वीडियो फुटेज में दिख रहे चकबंदी रोड के रहने वाले लकी पटेल उर्फ आदित्य पटेल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ व वीडियो फुटेज के आधार पर पोस्ट ऑफिस गली के रहने वाले रामजी पासी का बेटा शक्तिमान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, घटना में शामिल कन्हैया राम का बेटा नीतीश कुमार उर्फ राज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नीतीश कुमार उर्फ राज चैनपुर का रहने वाला है. पुलिस द्वारा रिशु की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू खून से सना हुआ कपड़ा व लाठी भी बरामद कर लिया गया. इस मामले में गिरफ्तार लकी पटेल भभुआ थाने में करीब आधा दर्जन से अधिक आर्म्स एक्ट, दहशत फैलाने, मारपीट करने सहित अन्य मामलों में आरोपित है. मारपीट सहित अन्य मामलों में लकी पटेल व रिशु पांडे पूर्व में जेल भी जा चुके हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है