19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदरा खुर्द गांव में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, पति हिरासत में

भुआ थाना क्षेत्र के सैदरा खुर्द गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृत विवाहिता सैदरा खुर्द गांव निवासी कृष्ण कुमार की 22 वर्षीय पत्नी जीरा देवी बतायी जाती है.

भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के सैदरा खुर्द गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृत विवाहिता सैदरा खुर्द गांव निवासी कृष्ण कुमार की 22 वर्षीय पत्नी जीरा देवी बतायी जाती है. मामले में विवाहिता के मायकेवालों ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, पति और ससुराल वालों द्वारा बगैर मायकेवालों को सूचित किये महिला के शव को जलाये जाने की सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, विवाहिता के मायकेवाले सैदरा खुर्द गांव पहुंचे, लेकिन पुलिस के आने की सूचना पर पति सहित ससुरालवाले शव छोड़कर भाग निकले. इसके बाद पहुंचे एसडीपीओ द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपित पति कृष्ण कुमार को हिरासत में ले लिया है. मामले में मृतका के भाई चैनपुर थानाक्षेत्र के मदरा गांव निवासी बबुआ बिंद के बेटे दुर्गा कुमार ने भभुआ थाने में महिला के पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें बताया कि वर्ष 2021 में उसकी बहन की शादी दान दहेज के साथ सैदरा खुर्द गांव निवासी गुलाब बिंद के बेटे कृष्ण कुमार बिंद से हुई थी. तीन तारीख की सुबह सवा सात बजे फोन आया कि उसकी बहन की तबीयत खराब है, वह लोग भभुआ आ जाएं. लेकिन वह लोग भभुआ ना आकर बहन के ससुराल सैदरा खुर्द चले गये, तो देखा कि उसकी बहन को लोग ऑटो से उतार रहे है, जो मर गयी है. उसने देखा कि उसकेी बहन के गर्दन और निशान है तो ससुराल वालों ने बताया कि उसकी बहन ने सुबह फांसी लगा ली है. उसे पूरा विश्वास है कि उसकी बहन को उसके पति कृष्ण कुमार बिंद, ससुर गुलाब बिंद, सास रमावती देवी व राजकुमार बिंद द्वारा गला दबाकर मारा गया है. उसने मामले में पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है. एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार ने बताया कि महिला की मौत मामले में जानकारी मिली थी कि बगैर मायके वालों को सूचना दिये ससुराल के लोग शव जलाने जा रहे थे. सूचना पर कार्रवाई की गयी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पूछताछ के लिए आरोपित पति कृष्ण कुमार को हिरासत में लिया गया है. भभुआ थानाध्यक्ष द्वारा एफआइआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें