24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलह-समझौते के बाद ससुराल गयी विवाहिता की गला दबाकर हत्या

विवार की रात में प्रखंड अंतर्गत बिउरी पंचायत के किशनपुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक महिला किशनपुरा गांव के सूरज बिंद की पत्नी ज्योति देवी उम्र लगभग 21 वर्ष बतायी जाती

चांद. रविवार की रात में प्रखंड अंतर्गत बिउरी पंचायत के किशनपुरा गांव में एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक महिला किशनपुरा गांव के सूरज बिंद की पत्नी ज्योति देवी उम्र लगभग 21 वर्ष बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा. वहीं, मृतका के मायके वालों द्वारा ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. मामला यह है कि भभुआ प्रखंड के गांव सेमरा थाना सोनहन के सहतु बिंद की पुत्री ज्योति देवी की शादी किशनपुरा गांव के सूरज बिंद के साथ डेढ़ साल पूर्व हुई थी. ज्योति को एक वर्ष की एक लड़की भी है. रविवार की रात में ज्योति की हत्या करने की सूचना पर उसके मायके वाले काफी संख्या में किशनपुरा गांव पहुंचे और इसकी सूचना चांद थाने को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. उधर, मृतका के ससुराल वाले सभी घर से फरार हो गये हैं. बताया जा रहा है कि ज्योति का पति सूरज बिंद तीन भाई हैं. सूरज और उसके एक भाई कुछ दिन पहले काम करने के लिए बाहर चले गये थे और घर में उसके सास, ससुर, एक भाई और उसकी जेठानी रहती थी. ज्योति दो दिन पूर्व एक रिश्तेदारी में समारोह से आयी थी और घर में विवाद हुआ था. = 20 दिन पहले ही कोर्ट से समझौता के बाद गयी थी ससुराल मृतका की मां हीरावती देवी ने कहा कि मेरी बेटी की शादी चांद थाना के किशनपुरा गांव निवासी सूरज से हुई थी, अभी शादी के डेढ़ साल हुए हैं, एक बेटी भी है. जब शादी हुई तब एक माह बाद से ही मेरी बेटी के साथ मारपीट किया जाने लगा और पैसों की डिमांड आती रही. जबकि, दहेज में तीन लाख रुपये, एक बाइक दिया गया था. उसके बाद उसने बेटी के ससुराल में मकान भी बनवाये, फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ तो कोर्ट में केस किया गया था. इसके बाद 20 दिन पूर्व ही फैमिली कोर्ट में सुलह-समझौता होने के बाद लड़का विदाई कर अपने घर ले गया था. लेकिन, रविवार देर शाम को सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गयी है, जब हमलोग पहुंचे, तो घर के सभी लोग फरार हो गये थे. बोले थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतका के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष वालों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें