रामगढ़. शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में एक विवाहिता का फंदे से लटकते शव को पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृतका सादुल्लापुर गांव निवासी मुकेश बिंद की पत्नी 25 वर्षीय किरण कुमारी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम विवाहिता अपने कमरे का दरवाजा बंद कर ली थी. कमरे का दरवाजा काफी समय से बंद होने पर परिजनों ने जब दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो देखा फंदे से विवाहिता का शव लटक रहा है. शव को नीचे उतारा गया, जिसके बाद शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. इधर, घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गयी है. मृतका के पिता द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. आवेदन में मृतका के पिता द्वारा कहा गया कि इस घटना को लेकर कोई केस नहीं करना है. स्थानीय पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. बता दें कि मुकेश की शादी कुछ वर्ष पहले चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपा गांव निवासी हरिचरण बिंद की पुत्री किरण के साथ हुई थी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में फंदे से लटकता हुआ एक विवाहिता का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतका के पिता द्वारा दिये गये आवेदन में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है. यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है