गड्ढों में बड़े वाहन के फंसने से लगा भीषण जाम

A truck going to Lalapur commercial area got stuck in a pothole on Lalapur Gajradi rural road in Gar panchayat area on Tuesday

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 8:53 PM

कुदरा. नगर पंचायत क्षेत्र के लालापुर गजराढ़ी ग्रामीण सड़क पर मंगलवार को सड़क के गड्ढ़े में फंसकर लालापुर व्यवसायिक एरिया में जा रहा एक ट्रक फंस गया. इससे एक लेन की ग्रामीण सड़क पर लालापुर से लेकर गजराढ़ी गांव तक वाहनों का लंबा जाम लग गया. उक्त जाम में छोटे बड़े वाहन सहित स्कूली वाहन भी घंटों फंसे रहे. दरअसल, कुदरा लालापुर के पास बने रेलवे ओवरब्रिज को रेलवे द्वारा पुल में दरार आने का हवाला देकर एक पखवारे पूर्व बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दिया गया है. इससे लालापुर व्यवसायिक केंद्र के व्यवसायियों का माल ढुलाई व व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है. विकल्प के तौर पर लालापुर से गजराढ़ी के रास्ते चिलबिली के पास बने नये रेलवे ओवरब्रिज से यहां के व्यवसायी बड़े वाहनों को एनएच दो तक अपने वाहन पहुंचा रहे हैं. आलम यह है कि गजराढ़ी लालापुर ग्रामीण सड़क एक लेन है, जो ग्रामीण उपयोग के लिए बनी है. उसमें भी ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़क गुणवत्तापूर्ण नहीं बनायी गयी है. इधर, लालापुर आरओबी बंद होने के कारण यहां के व्यवसायिक केंद्र से सैकड़ों बड़े बड़े वाहन प्रतिदिन उक्त ग्रामीण सड़क से आते जाते हैं, जिससे सड़क पूरी तरह जगह जगह धंस कर गड्ढों में तब्दील हो गयी है. सड़क के गड्ढों में बड़े वाहन के फंसने के कारण लालापुर-गजराढ़ी सड़क पर भीषण जाम लग गया. हालांकि, उक्त सड़क से यात्री वाहनों का आना-जाना कम ही होता है. ज्यादातर बड़े वाहन व्यवसायिक केंद्र के चावल, गेहूं, धान, सब्जी आदि के उक्त सड़क से आते-जाते हैं. सड़क जाम होने से लालापुर व्यवसायिक केंद्र के व्यवसायियों के लाखों का नुकसान होने की बात भी कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version