जमीन सर्वे के लिए राजस्व ग्राम में मापी का काम शुरू

जिले में हो रहे भूमि सर्वे में अब तक 164740 फॉर्म आ चुके हैं, जिसमें 56787 फॉर्म शिविर से, तो बाकी ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. बिहार सरकार द्वारा 2025 तक भूमि सर्वे करने का लक्ष्य रखा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:55 PM

भभुआ शहर. जिले में हो रहे भूमि सर्वे में अब तक 164740 फॉर्म आ चुके हैं, जिसमें 56787 फॉर्म शिविर से, तो बाकी ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. बिहार सरकार द्वारा 2025 तक भूमि सर्वे करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे लेकर जमीन के सर्वे का काम शुरू हो गया है. सर्वे कर्मियों ने प्राप्त फॉर्म को लेकर गांव में मापी का कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही जिले के बाकी रैयतों को भी भूमि के सर्वे के लिए अपने जमीन से जुड़े कागजात को जल्द से जल्द शिविर में जमा करने के लिए कहा जा रहा है, ताकि सर्वे का काम किया जा सके. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने बढ़ते जमीन विवाद और अपराधों को देखते हुए भूमि सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है, जिससे लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल पायेगा. सरकार इस सर्वे के जरिये जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड अप टू डेट करेगी. इस संबंध में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण के लिए अब तक 164740 फॉर्म आ चुके हैं और मापी का भी कार्य शुरू करा दिया गया है. साथ ही कहा कि सभी रैयत अपने जमीन के दस्तावेज जल्द से जल्द जमा करें, विशेष जानकारी के लिए जिले के सभी अंचलों में पूछताछ के लिए कर्मचारी भी नियुक्त किये गये हैं. भूमि सर्वे के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट- भूमि सर्वे करवाने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात देने होंगे. यह कागजात इस बात पर निर्भर करती है कि जमीन आपके नाम पर है या फिर आपके परिवार के किसी और सदस्य के नाम पर, इसके लिए प्रपत्र (2) और प्रपत्र (3)1 भरकर उसके साथ खतियान या केवाला, मालगुजारी रसीद, आधार कार्ड, वंशावली सहित मोबाइल नंबर भी देना होगा. अगर जमीन आपके पूर्वजों के नाम पर थी और अब वह नहीं है, तो उनके सबूत देना होगा. यह सबूत उनकी मृत्यु प्रमाण पत्र होगा. इसके अलावा आपको उनकी जमीन के पुराने रिकॉर्ड भी देने होंगे, जैसे की जमाबंदी मालगुजारी रसीद इन रिकॉर्ड में जमीन का विवरण होना चाहिए. साथ ही वंशावली भी देना जरूरी होगा. अगर आपने जमीन खरीदी है तो आपको जमीन खरीदने के कागजात भी देने होंगे. वहीं अगर जमीन को लेकर कभी कोई विवाद हुआ है तो और कोर्ट से कोई आदेश दिया गया हो तो आदेश से संबंधित सभी कागजात की कॉपी देनी होगी. जमीन सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें भूमि सर्वेक्षण करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से भूमि सर्वे के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर सारा डॉक्युमेंट्स अपलोड करना होगा. वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए प्रपत्र (2) व प्रपत्र (3)1 भरकर उसके साथ भूमि से जुड़ी सारी कागजात को लगाकर जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version