मोहनिया. अनुमंडल के रामगढ़ रेफरल अस्पताल और मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सीएस द्वारा शुक्रवार को हटा दिया गया. इसके बाद रामगढ़ में डॉ संजय कुमार को नया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ विजय कुमार सिंह को नया उपाधीक्षक बनाया गया है. इसको लेकर सीएस द्वारा शुक्रवार को पत्र जारी कर जानकारी दी गयी है. रामगढ़ अस्पताल के लिए सीएस द्वारा जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि पत्रांक-1812, 17 अक्तूबर 2013 द्वारा डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, होमियोपैथ चिकित्सा पदाधिकारी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुमदुमा, नुआंव को रेफरल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ का सभी शीर्षों का निकासी व व्ययन पदाधिकारी के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी घोषित किया गया था. जनहित व कार्यहित को ध्यान में रखते हुए डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह को रेफरल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के दायित्वों से मुक्त करते हुए रामगढ़ में पदस्थापित वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार को बिहार कोषागार संहिता के नियम-84 के तहत सभी शीर्षों के निकासी व व्ययन पदाधिकारी के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी घोषित किया जाता है. डॉ संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ को निर्देश दिया जाता है कि डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण कर प्रभार प्रतिवेदन 10 प्रति में प्रतिहस्ताक्षर हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेगे. जबकि, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, होमियोपैथ चिकित्सा पदाधिकारी, पदस्थापित संस्थान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुमदुमा नुआंव में पूर्व की भांति कार्य संपादित करेंगे. – कार्यों में सुधार नहीं होने पर हटाये गये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जबकि, मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के लिए जारी पत्र में कहा गया है कि पत्रांक 2610, 03 दिसंबर 2022 द्वारा डॉ बदरूद्दीन अंसारी, चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया को सभी शीर्षों का निकासी व व्ययन पदाधिकारी के साथ-साथ उपाधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को घोषित किया गया था. जिला पदाधिकारी द्वारा बार-बार निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश के बावजूद अस्पताल के विधि व्यवस्था व कार्यों में कोई सुधार नहीं होने के कारण जनहित व कार्यहित को ध्यान में रखते हुए डॉ बदरूद्दीन अंसारी, चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया को उपाधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के दायित्वों से मुक्त करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह को बिहार कोषागार संहिता के नियम-84 के तहत सभी शीर्षों के निकासी व व्ययन पदाधिकारी के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी घोषित किया जाता है. डॉ विजय कुमार सिंह, उपाधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मोहनिया को निदेश दिया जाता है कि डॉ बदरूद्दीन अंसारी से प्रभार ग्रहण कर प्रभार प्रतिवेदन 10 प्रति में प्रतिहस्ताक्षर हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा. इधर, उक्त दोनों जगहों की सूचना पत्र के माध्यम से विभाग के वरीय अधिकारी के साथ जिलाधिकारी को सीएस द्वारा दिया गया है. # रामगढ़ में होमियोपैथ डॉक्टर 11 साल तक अस्पताल के रहे प्रभारी मोहनिया अनुमंडल के रेफरल अस्पताल रामगढ़ में होमियोपैथ के डॉक्टर सुरेंद्र कुमार करीब 11 वर्ष से प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के पद पर कार्यरत थे. जबकि, नियम के अनुसार किसी भी अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर ही चिकित्सा प्रभारी होते है. जबकि, रामगढ़ अस्पताल में डॉ संजय कुमार के अलावा अन्य एमबीबीएस के डॉक्टर तैनात है. ऐसे में करीब 11 साल से होमियोपैथ डॉक्टर को प्रभारी बने रहने के कारण कई तरह के सवाल खड़े हो रहा था. इसे लेकर सीएस द्वारा शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद से हटाते हुए डॉ संजय कुमार को नया प्रभारी बनाया गया है. # क्या कहती हैं सीएस इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने बताया कि रामगढ़ रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर रहे डॉ सुरेंद्र कुमार को हटाया गया हैं. इनकी जगह अब रेफरल अस्पताल में कार्यरत डॉ संजय कुमार को नया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि, मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक रहे डॉ बदरुद्दीन अंसारी को हटा कर डॉ विजय कुमार सिंह को उपाधीक्षक बनाया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है