20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर गोताखोरों के साथ तैनात रहेगी मेडिकल टीम

जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आगामी छठ महापर्व की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

भभुआ नगर. जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आगामी छठ महापर्व की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान सभी घाटों पर चिकित्सा व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम की तैनाती की जायेगी. साथ ही कहा कि छठ महापर्व को देखते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी सभी घाटों पर आयोजकों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही कहा आयोजकों के साथ बैठक कर वॉलंटियर्स की सूची प्राप्त करेंगे, ताकि वॉलंटियर्स किसी भी आपदा की स्थिति में पुलिस व प्रशासन को सहयोग करेंगे. साथ ही कहा कि सभी घाटों पर अधिक गहरे पानी में जाने से श्रद्धालुओं के प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगायी जायेगी. साथ ही सभी महत्वपूर्ण घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम व पुलिस प्रशासन का चलंत कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. इसके साथ ही छठ पर्व के दौरान जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए उसका संचालन किया जायेगा. वहीं, छठ पर्व के दौरान नदी घाटों व तालाबों पर पटाखे की बिक्री व उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा व सभी घाटों पर गोताखोर की तैनाती की जायेगी. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ-मोहनिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें