24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में ड्रोन की मदद से मच्छरों की उड़ान पर लगेगी लगाम

कैमूर न्यूज : शहर में ड्रोन से होगा एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव, एजेंसी ने नप परिसर में किया डेमो

कैमूर न्यूज : शहर में ड्रोन से होगा एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव, एजेंसी ने नप परिसर में किया डेमो

भभुआ सदर.

भभुआ शहर में मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा. ड्रोन से शहर के नदी-तालाबों और जलजमाव वाले खुले क्षेत्रों में कराये जानेवाले ड्रोन की मदद से छिड़काव को लेकर बुधवार को एजेंसी ने नगर पर्षद भभुआ में डेमो किया. एजेंसी ने इस दौरान शहर के राजेंद्र सरोवर, वार्ड 14 में ड्रोन उड़ाकर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया. मौके पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय, नगर अध्यक्ष विकास तिवारी, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मंटू सिंह समेत पार्षद व कर्मी मौजूद रहे. दरअसल, शहर में बड़े नाले, तालाब और सरोवर के आसपास डूब क्षेत्र बन जाने से नगर पर्षद के कर्मचारी ऐसी जगहों पर पहुंच नहीं पाते हैं. इसके चलते अब ऐसी जगहों पर ड्रोन की मदद से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जायेगा. इसके लिए पटना की एक कंपनी की ओर से नगर पर्षद में ड्रोन से डेमो कर एंटी लार्वा केमिकल के छिड़काव की जानकारी दी गयी.

इस संबंध में नप इओ ने बताया कि शहर के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में ड्रोन की मदद से मच्छरों का रेड अलर्ट एरिया डिफाइन कर सकेंगे. शहर की बड़ी इमारत, तालाब, जलजमाव वाले क्षेत्र, पानी की खुली पड़ी टंकी, टायर व अन्य कई ऐसी जगह है, जहां बारिश के पानी के कारण लार्वा विकसित हो सकता है. वहां नगर पर्षद के सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में इन जगहों पर हाइटेक ड्रोन से लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव कर लार्वा को मिटाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल ड्रोन के माध्यम से राजेंद्र सरोवर आदि जगहों पर डेमो कराया गया है. अगर, यह सफल रहा, तो इसे शहरी क्षेत्र में मच्छरों पर लगाम लगाने के लिए आगे प्रयोग में लाया जायेगा. इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा कि पशुओं, लोगों, रिहायशी इलाकों व किसी खाने के सामान पर छिड़काव न किया जा सके.

क्या कहते हैं अध्यक्षड्रोन से एंटी लार्वा केमिकल के छिड़काव को लेकर नप अध्यक्ष ने बताया कि कई जगहों पर फॉगिंग मशीन से या सफाई कर्मचारी स्प्रिंकलर मशीन से केमिकल का छिड़काव नहीं कर पाते थे. अगर, ड्रोन के माध्यम से केमिकल का छिड़काव सफल रहता, तो शहर में इसके इस्तेमाल की मंजूरी नगर पर्षद की ओर से दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें