मेउड़ा पैक्स अध्यक्ष ने पंचायत सचिव के साथ की मारपीट, घायल

नीय प्रखंड के मेउड़ा पंचायत भवन पर शनिवार को मेउड़ा पंचायत सचिव सतेंद्र नारायण सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष छठु पासवान द्वारा मारपीट की गयी, जिसमें पंचायत सचिव घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 8:56 PM

कुदरा. स्थानीय प्रखंड के मेउड़ा पंचायत भवन पर शनिवार को मेउड़ा पंचायत सचिव सतेंद्र नारायण सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष छठु पासवान द्वारा मारपीट की गयी, जिसमें पंचायत सचिव घायल हो गये. उनका इलाज कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस मामले को लेकर पंचायत सचिव द्वारा कुदरा थाने में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मैं सत्येंद्र नारायण सिंह पंचायत सचिव, पिता स्व भुलन सिंह, साकिम-कमता का निवासी शनिवार को ग्राम पंचायत मेउड़ा के पंचायत भवन में सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव तथा मुखिया की उपस्थिति में वंशावली प्रमाण पत्र बनाने हेतु आयोजित बैठक में शामिल था. बैठक के दौरान बब्बन राम, पिता-नारायण राम, ग्राम-रामपुर (कुदरा) का वंशावली प्रमाण बनाने के लिए छठु पासवान, पैक्स अध्यक्ष, पिता शिवपुजन पासवान साकिम रामपुर द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया, जिस पर जांच की गयी. जांच के क्रम में नियमित वंशावली प्रमाण पत्र निर्गत करना संभव नहीं था, जिसकी जानकारी अधोहस्ताक्षरी द्वारा पैक्स अध्यक्ष मेउड़ा को दी गयी. इस पर पैक्स अध्यक्ष उग्र हो गये और अपने साथ लाये 10-12 लोगों द्वारा मारपीट करना शुरू कर दी. इससे मेरे कान से खून बहने लगा और गंभीर चोट लग गयी. साथ ही मुखिया के साथ भी पैक्स अध्यक्ष के साथ आये लोगों द्वारा मारपीट की गयी, जिसमें मुखिया भी गंभीर रूप से घायल हो गये. इस प्रकार पैक्स अध्यक्ष द्वारा सरकारी कार्य में रूकावट, सरकारी कर्मचारी से वाद-विवाद, सरकारी कर्मी से अपशब्द कहना व अभद्र व्यवहार के साथ सरकारी कर्मचारी से मारपीट की गयी, जिस मामले में कार्रवाई की जाये. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया पंचायत सचिव द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. #क्या कहते हैं बीडीओ इस संबंध में कुदरा बीडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया पंचायत सचिव द्वारा मारपीट मामले में घटना की जानकारी दी गयी है, जिन्हें थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version