12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेवाड़ा पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला पकड़ा तूल

कुदरा प्रखंड की मेवाड़ा पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष छोटू पासवान द्वारा की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

भभुआ नगर. कुदरा प्रखंड की मेवाड़ा पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष छोटू पासवान द्वारा की गयी मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मारपीट मामले में सभी पंचायत सचिव गोलबंद हो गये हैं. पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष का कहना है कि अगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सभी पंचायत सचिव काम को बंद करते हुए हड़ताल पर जाने के मजबूर होंगे. इधर, विगत शनिवार को पंचायत सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष द्वारा मारपीट किये जाने मामले को लेकर पंचायत सचिव संघ द्वारा रविवार को शहर के राजेंद्र सरोवर पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक के बाद पंचायत सचिवों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आज सभी पंचायत सचिव द्वारा पंचायत सचिव के साथ मारपीट करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई व सुरक्षा देने के लिए आवेदन दिया जायेगा, अगर जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया जायेगा. अगर जिला पदाधिकारी द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो सभी पंचायत सचिव राज्य के अधिकारियों को सूचित करते हुए काम बंद कर हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे. गौरतलब है कि शनिवार को मेवाड़ा पंचायत में कार्यरत सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष छोटू पासवान द्वारा मारपीट की गयी थी. मारपीट के बाद घायल हुए पंचायत सचिव का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में किया गया. वहीं, पंचायत सचिव द्वारा कुदरा थाने में आवेदन देकर मारपीट करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है. इस दौरान पंचायत सचिव रणजीत कुमार, चंदन कुमार, राजीव रंजन, रवि शंकर कुमार, अमरेश कुमार, रविंद्र कुमार, गंगेश कुमार सहित कई पंचायत सचिव बैठक में शामिल थे. गलत वंशावली बनाने के लिए दे रहे थे दबाव इस संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित पंचायत सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा मैं मेउड़ा पंचायत भवन में ग्राम कचहरी सचिव तथा मुखिया की उपस्थिति में वंशावली प्रमाणपत्र बनाने को लेकर आयोजित बैठक में शामिल था. बैठक के दौरान बब्बर राम पिता नारायण राम वंशावली प्रमाण पत्र बनाने के लिए छठू पासवान द्वारा आवेदन दिया गया. दिये गये आवेदन की जांच की गयी, तो आवेदन गलत था, इसलिए मेरे द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया. इस पर पैक्स अध्यक्ष आक्रोशित हो गये और मेरे साथ मारपीट करने लगे. साथ ही कहा कि मुझे नहीं पहचानते हो मैं तुम्हें गलत केस में भी फंसा दूंगा, जिसपर मैं चुप रहा, तभी 10 की संख्या में आये लोगों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें