19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयोगशाला और पुस्तकालय का प्रतिदिन करें उपयोग

खंड मुख्यालय बीआरसी भवन के सभाकक्ष में सोमवार को बीपीएम जितेंद्र गिरी की अध्यक्षता व लेखापाल हिमांशु शेखर पाण्डेय के नेतृत्व में सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक-प्रधानाध्यापक के साथ गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया.

रामपुर. प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन के सभाकक्ष में सोमवार को बीपीएम जितेंद्र गिरी की अध्यक्षता व लेखापाल हिमांशु शेखर पाण्डेय के नेतृत्व में सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक-प्रधानाध्यापक के साथ गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान लेखापाल द्वारा सभी एचएम को निर्देशित दिया गया कि समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने, इ- शिक्षा कोष पर फोटो से उपस्थिति दर्ज करने पर शिक्षक-शिक्षिका के साथ प्रधानाध्यापक भी दोषी माने जायेंगे. कोई भी शिक्षक-शिक्षिका बिना अवकाश स्वीकृत कराये विद्यालय से अनुपस्थित नहीं होंगे. साथ ही बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापक द्वारा अवकाश स्वीकृत करने में परहेज नहीं किया जायेगा. लेकिन, एक समय में अधिकतम 10 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया जाये. अवकाश स्वीकृत करने में यह ध्यान रखा जाये कि शिक्षक के अवकाश में जाने से पठन-पाठन बाधित नहीं हो. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय कार्यालय अवधि में गरिमा युक्त औपचारिक परिधान में ही विद्यालय में आयें व जींस-टीशर्ट में नहीं आयेंगे. बैंक से वेतन निकालने के लिए शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय अवधि में बाहर नहीं जायेगे. शिक्षक-शिक्षिका अपनी समस्याओं के लिए जिला कार्यालय में नहीं जायेंगे और वह अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित करेंगे. उस पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समस्या का समाधान करेंगे, यदि आवश्यकता हो तो उनको जिला कार्यालय में अग्रसारित करेंगे, जिसका समाधान जिला कार्यालय में किया जायेगा. प्रत्येक माह के गुरु गोष्ठी में विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मियों व आधार ऑपरेटर सहित सभी की उपस्थिती विवरणी संबंधित कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाये, ताकि ससमय वेतन भुगतान किया जा सके. विलंब से या गलत व अधूरा उपस्थित विवरणी उपलब्ध करने के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे. साथ ही कहा गया कि विद्यालय अवधि में किसी भी वर्ग कक्ष या भवन में ताला बंद नहीं रखा जाये. अनुपयोगी सामग्री को विद्यालय शिक्षा समिति के सहयोग से नीलामी कर दिया जाये. प्रधानाध्यापक कक्ष व्यथित व सुसज्जित हो व इसमें सभी शिक्षकों का प्रोफाइल फ्लेक्स पर प्रदर्शित किया जाये. विद्यालय में अनावश्यक पाठ्य पुस्तकें नहीं होनी चाहिए. जिन बच्चों के पास पुस्तकें नहीं है उन्हें उपलब्ध करा दिया जाये. विद्यालय अवधि में मुख्य द्वार रखा जाये बंद साथ ही कहा गया कि अवशेष या अधिक पुस्तक अपने प्रखंड संसाधन केंद्र को उपलब्ध करा दिया जाये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध विभिन्न दवा आयरन की गोली व अल्बेंडाजोल को निर्धारित समय पर एक्सपायरी डेट देखकर ही बच्चों को दी जाये. आवश्यकता से अधिक अनाज का भंडारण विद्यालय में नहीं किया जाये. विद्यालय अवधि में विद्यालय का मुख्य द्वार बंद रखा जाये, ताकि बच्चे विद्यालय अवधि में विद्यालय से बाहर नहीं जायें. विद्यालय अवधि में अनधिकृत प्रवेश वर्जित है. विद्यालय में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल प्रधानाध्यापक ही प्रेस ब्रीफिंग करने के लिए अधिकृत होंगे व कोई अन्य शिक्षक प्रेस ब्रीफिंग नहीं करेंगे. वर्ग कक्षा को व्यवस्थित व साफ सुथरा हो, अनावश्यक सामग्री नहीं रखी जाये. वर्ग कक्ष में पंखा और पर्याप्त रोशनी के लिए एलईडी बल्ब अथवा ट्यूबलाइट की व्यवस्था हो तथा बिजली के तार और उपकरण लटकते व खराब नहीं होने चाहिए. बेंच डेस्क व्यवस्थित ढंग से रखा जाये, ब्लैक बोर्ड का कालीकरण प्रत्येक तीन माह पर किया जाये. विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में चौक डस्टर उपलब्ध हो, समय सारणी प्रत्येक वर्ग कक्ष के ब्लैक बोर्ड की बगल में लगा हो. बच्चों को पोशाक में आने के लिए करें प्रेरित उन्होंने कहा सभी बच्चों को पोशाक में ही विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जाये. पठन पाठन व्यवस्था, चेतना सत्र का संचालन समय पर किया जाये. सामान्य गतिविधियों के साथ-साथ चेतना सत्र में एक प्रेरणादायक श्लोक या वचन गांधी कथा वाचन बापू की पाती का पाठन कराया जाये. समय सारणी में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का समावेश कर वर्ग संचालन की व्यवस्था की जाये. शिक्षक-शिक्षिका की अनुपस्थिति के कारण कोई वर्ग कक्ष खाली नहीं होना चाहिए, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे शिक्षक उसे वर्ग कक्ष में पठन पाठन करेंगे. कोई भी शिक्षक शिक्षिका द्वारा वर्ग में साप्ताहिक व मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाये व उसकी उत्तर पुस्तिका शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा लाल रंग के स्याही से जांच की जाये व जांचने वाले शिक्षक शिक्षिका अपना हस्ताक्षर के साथ पूरा नाम लिखेंगे. सभी बच्चों को गृह कार्य प्राप्त करायी गयी डायरी में अवश्य दी जाये व उसका मूल्यांकन किया जाये. पुस्तकालय व प्रयोगशाला का उपयोग प्रतिदिन समय सारणी के अनुसार किया जाये. प्रयोगशाला और पुस्तकालय का उपयोग करने वाले बच्चों का नाम व वर्ग पुस्तकालय तथा प्रयोगशाला में रखी गयी पंजी में संधारण किया जाये, जिससे पता चल सके कि किसी बच्चे ने किस तिथि को पुस्तकालय का उपयोग किया या प्रयोगशाला में प्रयोग किया और क्या प्रयोग किया. सुरक्षित शनिवार के आयोजन सहित विधिवत स्मार्ट क्लास व्यवस्थित व सुसज्जित होना चाहिए तथा उसका उपयोग प्रतिदिन होना चाहिए. विद्यालयों में मेनू का प्रदर्शन दीवार पर अवश्य रहे खेल सामग्री अलमारी बक्से में बंद नहीं होना चाहिए, उसका उपयोग प्रतिदिन बच्चों द्वारा किया जाना चाहिए. पीएम पोषण योजना का संचालित विद्यालयों में मेनू का प्रदर्शन दीवार पर अवश्य किया जाये. सबसे महत्वपूर्ण शौचालय और पेयजल की व्यवस्था को लेकर विभाग द्वारा चयनित एजेंसी से शौचालय व विद्यालय परिसर की साफ सफाई अचूक रूप से करायी जाये. शौचालय उपयोग हेतु कर्मियों के साथ-साथ सफाई की सामग्रियों की पूर्ति संबंधित एजेंसी द्वारा की जाती है विद्यालय प्रधान द्वारा सत्यापन के उपरांत ही एजेंसी को भुगतान किया जाये अर्थात जितने शौचालय की सफाई हुई है उसी के अनुसार सत्यापन किया जाये. किसी भी परिस्थिति में विद्यालय अवधि में शौचालय में ताला बंद नहीं होना चाहिए. शौचालय उपयोग योग्य होना चाहिए. पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए अच्छी उन्होंने कहा पेयजल की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए ,चापाकल या सबमर्सिबल पंप चालू हालात में होनी चाहिए. चिह्नित मध्य/ माध्यमिक विद्यालयों में अधिष्ठापित वेंडिंग (मशीन सेनेटरी पैड की उपलब्धता ) व इनसिनेटर का उपयोग बालिकाओं द्वारा होना चाहिए. वहीं, सख्त निर्देश दिया गया कि शैक्षिक वर्ष 2024-25 में इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर कक्षा एक से 12वीं तक के सभी अध्ययनरत विद्यार्थियों के आंकड़ों की प्रविष्टि की जा रही है. उक्त सभी विद्यालयों द्वारा शेष 381 बच्चों की प्रविष्टि इस शिक्षा पोर्टल पर बाकी है. उक्त बच्चों की की प्रविष्टि 24 घंटे के अंदर की जाये साथ में ऐसे बच्चे जिनके बिना आधार के पोर्टल पर प्रविष्टि की गयी है उनका जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन कार्यालय को अविलंब 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराया जाये. इस दौरान सभी एचएम व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें